9 C
Munich
Thursday, February 13, 2025

बिकिनी एरिया के बाल हटाने में लगता है डर या होती है इर्रिटेशन? महिलाओं के लिए जानें Pain Free बेस्ट ऑप्शन

Must read


Last Updated:

Best ways to remove private part area hair: प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने के लिए ट्रिमिंग सबसे सुरक्षित तरीका है, जबकि लेजर हेयर रिमूवल पर्मानेंट ऑप्शन है. रेजर और हेयर रिमूवल क्रीम्स का उपयोग करते समय सावधानी बर…और पढ़ें

प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने के लिए ट्रिमिंग बेस्ट ऑप्शन है.

हाइलाइट्स

  • ट्रिमिंग प्राइवेट पार्ट के बाल हटाने का सबसे सुरक्षित तरीका है.
  • लेजर हेयर रिमूवल पर्मानेंट ऑप्शन है.
  • रेजर और क्रीम्स का उपयोग करते समय सावधानी बरतें.

Best ways to remove private part area hair: अपने शरीर की देखभाल, उसकी साफ-सफाई, हाइजीन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. इससे आप न सिर्फ फ्रेश महसूस करते हैं, बल्कि हेल्दी भी रहते हैं. इसी तरह बेहद जरूरी है अपने प्राइवेट पार्ट की देखभाल करना, उसकी हाइजीन, सफाई का घ्यान रखना, ताकि कोई इंफेक्शन, बीमारी न हो. जब बात आती है प्यूबिक एरिया यानी प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने की तो काफी लोगों को सही तरीका पता ही नहीं होता है. कोई रेजर यूज करते हैं तो कोई वैक्स कराते हैं. बिना जानकारी के न सिर्फ दर्द, तकलीफ होती है, बल्कि कटने-छिलने का भी डर रहता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्राइवेट पार्ट की त्वचा नाजुक होती है. यदि आपको नहीं पता कि प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने का बेस्ट ऑप्शन क्या है, तो ये खबर आपके लिए ही है.

प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने का तरीका

– कई एक्सपर्ट्स के अनुसार, प्राइवेट पार्ट के बालों को हटाने का बेस्ट तरीका है कैंची से उसे ट्रिम करना. यह सबसे सुरक्षित तरीका है. इससे दर्द, इचिंग, खुजली, इंफेक्शन होने का रिस्क काफी कम रहता है. ट्रिमिंग सबसे सुरक्षित विकल्प है, क्योंकि यह बालों को त्वचा के करीब से काटे बिना आपके प्यूबिक बालों को छोटा कर देता है. इससे चोट या संक्रमण होने का रिस्क भी नहीं रहता.

-यदि आप चाहते हैं कि हेयर शेव पूरी तरह से हो तो आप शार्प रेजर का इस्तेमाल करें, उसके लिए अच्छी शेविंग क्रीम लें. यदि आप लेजर हेयर या वैक्सिंग से बालों को हटाते हैं तो भी इसका रिजल्ट लंबे समय तक दिखेगा. हालांकि, ये काफी दर्द भरा होता है, जिसे किसी एक्सपर्ट से ही कराना सही होता है. रेजर से बाल हटाने पर किसी-किसी को रेजर बर्न, रैशेज, फोड़े, बम्प्स, स्किन इर्रिटेशन, इंफेक्शन भी हो सकता है.

-लेजर हेयर रिमूवल एक पर्मानेंट ऑप्शन की तरह है, जिसमें एक्सपर्ट के साथ आपको कई मल्टीपल सेशन कराने की जरूरत पड़ती है. यह अन्य ऑप्शन से काफी अधिक महंगा भी होता है.

– एपिलेशन के जरिए भी प्राइवेट पार्ट से बाल हटा सकते हैं. यह जड़ों से बालों को हटाता है. इसे ट्रिमिंग के बाद प्यूबिक हेयर हटाने के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है, खासकर महिलाओं के लिए. इसका रिजल्ट आपको 3 से 4 सप्ताह तक दिखता है.

– हेयर रिमूवल क्रीम्स भी आजकल मार्केट में कई आ गए हैं. इनमें केमिकल्स होते हैं, जो बालों को हटाते हैं. बिकीनी एरिया और अंडरआर्म्स पर ये क्रीम लगाकर कुछ देर छोड़ना होता है और फिर कॉटन की मदद से हटा लिया जाता है. इसमें दर्द तो नहीं होता, लेकिन जिन लोगों की स्किन संवेदनशील है, उन्हें इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन, खुजली, रैशेज, रेडनेस, एलर्जिक रिएक्शन हो सकती है.

प्राइवेट एरिया के बाल हटाते समय इन बातों का रखें ध्यान
– हमेशा साफ-सुथरा टूल्स को यूज करें. रेजर काफी पुराना न हो. प्यूबिक हेयर को हटाते समय हाइजीन का ध्यान रखें.
-उन्हीं टेक्नीक का इस्तेमाल करें जो आपके प्राइवेट पार्ट की स्किन को सूट करे. एक बार जिस चीज से आप तकलीफ झेल चुके हैं, उसे दोबारा न ट्राई करें.
-प्राइवेट एरिया के बाल हटाने के लिए क्या टूल बेस्ट होगा, इसकी जानकारी आप एक्सपर्ट से पहले ले सकते हैं.

homelifestyle

बिकिनी एरिया के बाल हटाने में लगता है डर? लेडीज के लिए ये हैं Pain Free ऑप्शन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article