20.1 C
Munich
Monday, May 13, 2024

वंचित समाज पार्टी हर जिले में 2 कवरेंटाइन सेंटर करेगी, गरीबों के लिए भोजन की भी करेगी व्यवस्था

Must read

पटना न्यूज़

पूरे देश में कोरोना वायरस का क़हर लागातार बढ़ता ही जा रहा है, लॉकडाउन के तीसरे चरण में जाने की घोषणा भी सरकार द्वारा कर दी गयी है। ऐसे में वंचित समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रो. रतन मंडल, उपाध्यक्ष ललित सिंह और जेनरल सकेक्रेटरी अमरनाथ सिंह ने निश्चित किया है कि दिल्ली के तजऱ् पर उनकी पार्टी बिहार के कोरोना प्रभावित जिलों में कम से कम 2 कवरेंटाइन सेंटर पर खाना देगी। बताते चले की वंचित समाज पार्टी द्वारा दिल्ली हर रोज 300 लोगों के भोजन की भी व्यवस्था कराई गई है। साथ ही पार्टी ने यह भी निर्णय लिया है की हर जिले में 2 कवरेंटाइन सेंटर रोज 300 लोगों के भोजन की भी व्यवस्था करेगी। आपको बता दें की पार्टी का कहना है कि मुंगेर,पटना,रोहतास और बक्सर सहित अन्य सभी जिलों में पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ की मदद से इस मुहिम को आगे बढ़ाने की बात पार्टी अध्यक्ष ने कही है। आपको बता दें कि वंचित समाज पार्टी लगतार शोषितों, वंचितों और मजदूरों की आवाज पूरे दमखम से उठाती रही है। साथ ही पार्टी ने यह भी एलान कर दिया है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे 243 सीटों पर चुनाव भी लड़ेगी। वंचित समाज पार्टी ने बिहार के समस्याओं पर जिस प्रकार से अपनी बेबाक राय रखी है उससे यह कहा जा सकता है की आने वाले दिनों में बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तज होने वाली है और बिहार में एक नए विकल्प का उदय भी हो।

World Samachar World News In Hindi World Hindi Samachar World Latest News World Headlines  वर्ल्ड न्यूज़ Sandesh aaj tak ke samachar India Today

Get World NewsBreaking News headlines about Srinagar crime, Srinagar politics and live updates on local Srinagar news. Browse Divya Sardar News to get all latest News In Hindi.

Follow us on : facebook   Twitter   Instagram   Linkedin   Youtube

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article