-2.8 C
Munich
Tuesday, March 18, 2025

4-5 एक्टर कर रहे थे काम, तभी जितेंद्र को देख राज कुमार ने मारा ताना

Must read


नई दिल्ली. जितेन्द्र बॉलीवुड के ऐसे उम्दा एक्टर हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी है. अपने समय में उन्होंने राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना संग कई सारी फिल्में की. इसके साथ ही श्रीदेवी, हेमा मालिनी, रेखा, जया प्रदा आदि सुपरहिट एक्ट्रेस संग परदे पर खूब रोमांस किया. मगर अफसोस जितेन्द्र के नाम के आगे कभी सुपरस्टार नहीं जोड़ा गया.

कहा जाता है कि एक बार राजेश खन्ना के सामने सुपरस्टार राजकुमार ने जितेन्द्र को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिसे सुनने के बाद हर कोई अवाक रह गया था.

मुकेश खन्ना ने सुनाया था किस्सा
इस घटना के बारे में एक्टर मुकेश खन्ना ने बताया था. उन्होंने राजकुमार संग अपने अनुभव को अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि राजकुमार ऐसे स्टार रहे हैं जो बड़े से बड़े स्टार की खिल्ली उड़ाने में तनिक भी नहीं सोचते थे. याद दिला दें कि 1991 में रिलीज हुई सौगंध फिल्म में राजकुमार ने दिलीप कुमार के साथ मुकेश खन्ना ने भी काम किया था. मुकेश खन्ना को जब निर्देशक सुभाष घई ने यह फिल्म ऑफर की तब वो थोड़ा सोच में पड़ गए थे. वो राजकुमार के स्वभाव से वाकिफ थे कि वो किसी का भी मज़ाक उड़ा देते हैं.

डायरेक्टर भी हुए अवाक
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कैसे राजेश खन्ना के सामने राजकुमार ने जितेंद्र की खूब खिल्ली उड़ाई थी. उन्होंने एक घटना को याद करते हुए कहा था कि ‘राज जी का ये एटीट्यूड सबको मालूम है कि वो बिना सोचे समझे कुछ भी कह देते थे. कुछ ऐसा एक बार हुआ था जब चार पांच एक्टर्स काम एक फिल्म में का म कर रहे थे. जिसमें राजेश खन्ना और जितेंद्र भी साथ में शामिल थे. तभी अचानक किसी के सिलसिले में राजकुमार सेट आ पहुंचे. उन्होंने उन एक्टर्स पर एक नज़र दौड़ाई और निर्देशक से बोले – काफी जूनियर जमा करके रखे हुए हैं जानी. राजकुमार की बातें सुनकर राजेश खन्ना के साथ डायरेक्टर भी अवाक रह गए थे. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था क्या कहें.

बता दें कि राजकुमार जब अपने स्टारडम पर थे तब राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे. वहीं जितेंद्र भी एक हिट फिल्म पाने की कोशिश में थे. वह राजकुमार और राजेश खन्ना से काफी जूनियर थे.

Tags: Jeetendra, Rajesh khanna



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article