21.6 C
Munich
Monday, May 13, 2024

तेजस्वी ने योगी आदित्यनाथ की कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की योजना की करी प्रशंसा

Must read

पटना

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की योजना की प्रशंसा की है तथा इसी बहाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा है। तेजस्वी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों के वापस लाने की योजना बनाई है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “उप्र के मुख्यमंत्री का यह कदम सराहनीय है, लेकिन बिहार का क्या करें जहां हजारों छात्र कोटा के जिलाधिकारी से विशेष अनुमति लेकर आए, लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें बिहार सीमा पर रोक प्रदेश में नहीं घुसने दिया? विद्यार्थी हो या अप्रवासी मजदूर, बिहार सरकार ने संकट में सभी को त्याग दिया है।”

तेजस्वी ने अखिलेश के उस ट्वीट को री-ट्वीट किया जिसमें अखिलेश ने राजस्थान के कोटा में फंसे उप्र के विद्यार्थियों को वापस लाने की योजना का स्वागत किया है। राजस्थान के कोटा में उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों छात्र फंसे हैं। कुछ छात्र तो अभिभावकों के साथ कोटा से निकले थे, लेकिन उन्हें बिहार की सीमा पर ही रोक क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है। इसके अलावा बिहार के कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं।

और जानें :सीएम नीतीश का अधिकारियों को निर्देश, कोरोना संक्रमण प्रभावित बिहार के हर जिलों के हर घर की जांच हो

Bihar Samachar Bihar News In Hindi Bihar Hindi Samachar Bihar Latest News Bihar Headlines  बिहार समाचार Sandesh aaj tak ke samachar India Today

Get Bihar NewsBreaking News headlines about Srinagar crime, Srinagar politics and live updates on local Srinagar news. Browse Divya Sardar News to get all latest News In Hindi.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article