ऐप पर पढ़ें
Lok sabha Election Voting IMD good news: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। सोमवार को हो रहे मतदान में देशभर की 96 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। आज जिन सीटों के लिए मतदान हो रहा है। उसमें कई दिग्गज चुनावी रेस में हैं। मोदी सरकार के पांच केंद्रीय मंत्रियों के अलावा सपा चीफ अखिलेश यादव, अधीर रंजन चौधरी, युसूफ पठान और हैदराबाद से एआईआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। देशभर के 10 राज्यों में चल रहे मतदान के बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आज मतदान के दौरान गर्मी के आसार कम हैं। कई क्षेत्रों में चुनाव के दौरान मौसम खुशनुमा रहेगा।
देश के जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान हो रहा है, वहां सामान्य या सामान्य से कम तापमान रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीट पर मतदान होगा। मतदान का सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।
नहीं चलेगी लू, तापमान सामान्य से कम
चुनाव प्राधिकरण ने आईएमडी के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा कि चौथे चरण के मतदान के दौरान गर्मी कोई बड़ी चिंता नहीं है। उनके मुताबिक, मौसम के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि जिन संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वहां सामान्य या सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है और मतदान के दिन इन क्षेत्रों में लू जैसी कोई स्थिति नहीं होगी।
यहां मतदान का समय बदला
वहीं दोपहर में बाहर निकलने की लोगों की अनिच्छा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना के कुछ चुनावी क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ा दिया है। आयोग का मानना है कि 2019 के संसदीय चुनावों की तुलना में इस बार पिछले तीन चरण में कम मतदान का एक कारण लू की स्थिति रही।