10.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

T20 World Cup 2024 Squads: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, पर पाकिस्तान घिरा मुश्किल में… देखें पूरी लिस्ट

Must read


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उतरने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. न्यूजीलैंड इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित करने वाला पहला देश बना. न्यूजीलैंड ने 29 अप्रैल को अपनी टीम का ऐलान कर दिया था.

भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ने 30 अप्रैल को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की. ऑस्ट्रेलिया, नेपाल ने एक मई को अपनी टीम घोषित की. पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश ने अभी अपनी टीमें घोषित नहीं की हैं. घोषित टीमें इस प्रकार हैं.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह. रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टॉयनिस, जोश इंग्लिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा.

इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, टॉम हार्टली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, रीस टॉपली.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन माक्ररम (कप्तान), ओटिनल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, बेरोन फार्च्युन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, कैगिसो रबाडा, रियान रिक्लटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी. रिजर्व खिलाड़ी: बीन सियर्स.

अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, नांग्याल खरोती. मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक. रिजर्व खिलाड़ी: सेदिक अटल, हजरतुल्लाह जजई, सलीम सफी.

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिकल कुमार साह, कुशल भुरतेल, कुशल माल्ला, दीपेंद्र सिंह, ललित राजबंशी, करन केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहरा, सागर धाकल, कमल सिंह.

पाकिस्तान स्क्वॉड आने में अभी लगेगा वक्त 
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के लिए 23 या 24 मई को अपनी टीम की घोषणा करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र के मुताबिक कई क्रिकेटर की फिटनेस शक के दायरे में है. इसलिए चयनकर्ता टीम की घोषणा में वक्त लेना चाहते हैं. इस बीच इंग्लैंड और आयरलैंड दौरे के लिए टीम घोषित कर दी है. बाबर आजम इसके कप्तान हैं.
पाकिस्तान की स्क्वॉड (इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे के लिए: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.

Tags: Australia, Indian Cricket Team, Pakistan, T20 World Cup, Team india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article