21.8 C
Munich
Tuesday, May 21, 2024

लो आ गई खुशखबरी, रेलवे ने कर दिया कई समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानिए पूरी डिटेल

Must read


Summer Special Train News: गर्मियों की छुट्टियों के मद्देनजर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। पूर्व-मध्य रेलवे बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलायी जा रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ा दिया है। पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद और पुरी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलायेगी। वहीं यात्रियों की सुविधाओं के लिए झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते सियालदह और जयनगर के बीच 11 मई से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 05219- 05220 तथा 05251-05252 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में वृद्धि की गयी है। अब इन दोनों स्पेशल ट्रेन के और दो-दो फेरे परिचालित किए जाएंगे। गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल इस वर्ष 18 मई एवं 25 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए तथा गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 19 मई एवं 26 मई को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 05251 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 22 मई एवं 29 मई को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए तथा गाड़ी संख्या 05252 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 23 मई एवं 30 मई को आनंद विहार टर्मिनल से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

सियालदह-जयनगर के बीच स्पेशल ट्रेन

रेलवे की मानें तो गाड़ी संख्या 03187 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल इस वर्ष 11 मई से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.55 बजे बरौनी, 10.00 बजे समस्तीपुर, 11.10 बजे दरभंगा, 11.55 बजे सकरी तथा 12.30 बजे मधुबनी रुकते हुए 14.25 बजे जयनगर पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से 30 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को जयनगर से 15.25 बजे प्रस्थान कर 15.50 बजे मधुबनी, 16.15 बजे सकरी, 17.30 बजे दरभंगा, 18.55 बजे समस्तीपुर तथा 19.50 बजे बरौनी रुकते हुए अगले दिन 05.15 बजे सियालदह पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच, शयनयान श्रेणी के 10 तथा साधारण श्रेणी के दो कोच होंगे।

अहमदाबाद-पुरी के बीच स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही पश्चिम रेलवे ने समर सीजन में यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-पुरी-पालधी के बीच स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्‍या 09453/09454 अहमदाबाद-पुरी-पालधी स्पेशल ट्रेन (कुल दो फेरे) : ट्रेन संख्‍या 09453 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल 10 मई शुक्रवार को अहमदाबाद से 1910 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 1330 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09454 पुरी-पालधी स्पेशल 12 मई रविवार को पुरी से 1630 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 0045 बजे पालधी पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में जलगांव, भुसावल, शेगांव, अकोला, वर्धा, नागपुर, तुमसर रोड, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद, खरियार रोड, कांटाबांजी, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रह्मपुर, छतरपुर, खुर्दा रोड एवं साक्षीगोपाल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 20 कोच स्लीपर श्रेणी के होंगे। ट्रेन संख्या 09453 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल को वडोदरा, सूरत, उधना एवं नंदुरबार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। ट्रेन संख्या 09453 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article