9.3 C
Munich
Friday, May 17, 2024

यदि हिम्मत है तो घोषणा करो… पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दीं 3 चुनौतियां- VIDEO

Must read


ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को गुजरात के बनासकांठा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को परोक्ष रूप से तीन चुनौतियां देते हुए कहा कि मैं कांग्रेस के शहजादे, कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की गाजे-बाजे बजाने वाली जमात को चुनौती देता हूं। यदि हिम्मत है तो घोषणा करें कि वे कभी भी धर्म के आधार पर ना आरक्षण का दुरुपयोग करेंगे, ना संविधान से खिलवाड़ करेंगे, ना ही धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण देंगे… 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे (कांग्रेस) ऐसी घोषणा नहीं करेंगे क्योंकि दाल में कुछ काला है। मैं डंके की चोट पर उनको यह चुनौती दे रहा हूं। मैं यह दुनिया और देश के सामने रिकॉर्ड पर कह रहा हूं। जब तक भाजपा है, जब तक मोदी है तब तक बाबा साहब आंबेडकर ने जो संविधान दिया है, उसके अनुसार, एससी/एसटी और ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को नौकरियों और शिक्षा में दिए गए आरक्षण की पूरी रक्षा की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस के पास ना मुद्दे हैं, ना कोई विजन है। कांग्रेस के पास कोई काम करने का जज्बा भी नहीं है। इनका काम तो केवल मोदी को गाली देना है। कांग्रेस के शहजादे… मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे, लेकिन इन्होंने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया है। इनकी मोहब्बत की दुकान अब फेक फैक्ट्री बन गई है। कल्पना करें जिस पार्टी ने देश पर 60 साल तक राज किया, आज जनता के सामने इनकी जुबान पर सत्य नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा- गरीबों को जो आरक्षण मिला है संविधान के तहत मिला है। मैं आज कांग्रेस के शहजादे और उसके गाजे-बाजे वाली जमात को चुनौती देता हूं कि यदि हिम्मत है तो घोषणा करें कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं देंगे। ये लोग मोहब्बत की दुकान चलाने के लिए निकले थे। अब चुनाव में इनकी बातें नहीं चलती है तो फेक वीडियो चला रहे हैं। कांग्रेस और INDI गठबंधन झूठ को हवा दे रहा है। वे आरक्षण छिनने का डर दिखाकर मनगढंत गपबाजी में लगे हैं।

प्रधानमंत्री ने साबरकांठा में भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा- कांग्रेस का शहजादा कह रहा है कि यदि मोदी तीसरी बार आया तो देश में आग लग जाएगी। कांग्रेस के सपने आग में राख हो चुके हैं। देश के लोगों ने कांग्रेस के हर इरादे को जान लिया है इसलिए निराशा की गर्त में डूबी कांग्रेस आज अपनी पार्टी को भी नहीं संभाल पा रही है। चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त और दूसरे में ध्वस्त हो चुका है। 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article