21 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

क्या मोदी सरकार को मिलना चाहिए एक और मौका? जनता ने बताई अपनी मर्जी

Must read


ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी मैदान सज चुका है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत एनडीए गठबंधन से लोहा लेने के लिए विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन तैयार किया है। इस चुनाव में देखना होगा कि जनता किसे जनादेश देती है। एनडीए को विश्वास है कि एक बार फिर से देश में पीएम मोदी की सरकार बनेगी। हालांकि, इसका फैसला 4 जून को चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद हो जाएगा। इसी बीच लोकनीति-सीएसडीएस की तरफ से सर्वे किया गया है। सर्वे में हिस्सा लेने वाले अधिकांश लोग तीसरे कार्यकाल के लिए मोदी सरकार को एक और मौका देना चाहते हैं।

44 प्रतिशत जनता चाहती है – फिर बने मोदी सरकार

सर्वे के मुताबिक, 44 प्रतिशत सर्वे में शामिल लोग चाहते हैं कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनें। हालांकि, लोकनीति-सीएसडीएस द्वारा साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कराए गए सर्वे में 47 प्रतिशत उत्तरदाताओं की पहली पसंद पीएम मोदी थे। वहीं इस बार तीन प्रतिशत लोगों की इच्छा में बदलाव देखा गया है। इस बार 39 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि पीएम मोदी फिर से चुनकर नहीं आए। वहीं साल 2019 के सर्वे में यह आंकड़ा 35 प्रतिशत का था। 

सर्वें में लोगों से पीएम मोदी की विदेश नीति के बारे में भी पूछा गया। लोगों को पिछले साल भारत द्वारा जी20 बैठक की अध्यक्षता करना और नई दिल्ली द्वारा सितंबर में जी20 नेताओं की मेजबानी करने जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं ने आकर्षित किया। सर्वे में लगभग 8% लोगों ने कहा कि उन्हें भारत की बेहतर अंतरराष्ट्रीय छवि बनाने के लिए सरकार का प्रयास पसंद आया।

सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

इस बार का लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। मतगणना 4 जून को होगी। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण का मतदान 13 मई को, 5वां चरण 20 मई को, छठा चरण 25 मई को और 1 जून को आखिरी और 7वें चरण का मतदान होगा।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article