23 C
Munich
Monday, May 20, 2024

वायु सेना के काफिले पर आतंकी हमले को स्टंट बता बुरे फंसे पू्र्व CM, अब सफाई दे रहे चन्नी

Must read


ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायु सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले को बीजेपी का चुनावी स्टंट बताने पर चौतरफा घिरे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी ने अब इस मुद्दे पर सफाई दी है। चन्नी ने कहा कि मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। चनेनी ने कहा है कि उनके कहने का मतलब था कि पिछले लोकसभा चुनावों के दौरान भी ऐसा ही हमला हुआ था लेकिन बीजेपी ने उसकी जांच नहीं करवाई। अभी तक नहीं पता चल पाया कि उस हमले में कौन लोग शामिल थे।

इसके साथ ही चन्नी ने पिछले आतंकी हमले पर पीएम मोदी का इस्तीफा मांगने का पंजाब के मौजूदा प्रदेश भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ का एक वीडियो भी शेयर किया है और जाखड़ के डबल स्टैंडर्ड पर निशाना साधा है। सुनील जाखड़ उस वक़्त कांग्रेस में थे।  पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने भी कहा था कि यह हमले राजनीतिक हैं।

सोशल मीडिया एक्स पर जारी अपने वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि देश के जवान पर हमें गर्व है। मैंने एक बयान दिया है कि पिछली बार जब आम चुनाव थे तो उस दौरान 40 जवान शहीद हुए थे। आज तक सरकार ने यह पता नहीं किया कि वह हमला किसने किया था। अब फिर से चुनाव हो रहे हैं और फिर से जवानों पर हमले हुए हैं और जवान भी शहीद हुए हैं। उन्होंने लिखा, “मैं पूछना चाहता हूं कि यह कौन लोग हैं जो हमला करवा रहे हैं। आज उन्हें सामने लेकर क्यों नहीं आते हैं। पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा था कि यह हमले राजनीतिक हैं और ऐसे हमले फिर से हो सकते हैं। मैं भाजपा से कह रहा हूं कि आप इधर-उधर की बात न करें.. यह बताएं कि यह कैसे हुआ? हर बार ऐसा क्यों हो रहा है। सरकार का इंटेलिजेंस फेलियर क्यों है?”

इससे पहले क्या कहा था चन्नी ने

चरणजीत सिंह चन्नी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले को लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए किया गया चुनावी स्टंट करार दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि जब भी चुनाव आते हैं तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं और बीजेपी को चुनाव में जिताने का रास्ता तैयार किया जाता है। 

भड़की बीजेपी ने माफी मांगने को कहा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चन्नी के बयान की सख्ती से निंदा करते हुए कांग्रेस से पूछा कि क्या यह चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सैनिकों का अपमान करेगी। उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से चन्नी की टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा था। उन्होंने कहा कि यह एक घटिया बयान है। यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। सेना को मजबूत करने के बजाय उन्होंने 10 साल तक दलाली की। पंजाब के प्रदेश भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने भी चन्नी की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए इसकी निंदा की थी। 



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article