20.8 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

IPL में रिकॉर्ड तोड़ रही टीम का अचानक हुआ बुरा हाल, कोच ने मानी गलती

Must read


हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए गजब का खेल दिखाया है लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी पोल खुल गई. टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि उनकी टीम आईपीएल के इस सत्र में बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रही है लेकिन अब लक्ष्य का पीछा करने में सफलता हासिल करना जरूरी है.

सनराइजर्स आठ में से पांच मैच जीतकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. पांच में से चार मैचों में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए सफलता पाई. विटोरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से 35 रन से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ हम बड़े स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन अब लक्ष्य का पीछा बेहतर ढंग से करना होगा.’’

IPL 2024 का आधा से ज्यादा सफर खत्म, 2 टीमें प्लेऑफ से लगभग बाहर, इन 8 टीमों के बीच टॉप-4 के लिए मुकाबला

इस सत्र में तीन बार 250 से अधिक स्कोर बना चुकी टीम को आरसीबी के खिलाफ मध्यक्रम की नाकामी महंगी पड़ी. विटोरी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ पिछले चार मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बाद यह हार निराशाजनक है. हमने अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन हारने के बावजूद हम लक्ष्य का पीछा करने की ओर बढते दिख रहे थे. शुरूआती विकेट जल्दी गिरने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

कोच ने यह साफ कर दिया कि किसी भी टीम को यहां विजेता के तौर पर नहीं देखा जा सकता है. हर एक टीम जीत की दावेदार है और मजबूत दिखने वाली टीम की भी हार हो सकती है. उन्होंने कहा, “आईपीएल में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है और कोई मैच आसान नहीं होता. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक खेलना जरूरी होता है और ऐसे में पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना कठिन होता है.’’

Tags: IPL 2024, RCB vs SRH



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article