Last Updated:
समीर रिज्वी क्रिकेट में भारत का उभरता सितारा है. इस बल्लेबाज ने पिछले 37 दिनों में तीसरा दोहरा शतक ठोक दिया है.यूपी के समीर रिज्वी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने कर्नल सीके नायडू ट…और पढ़ें
समीर रिज्वी ने 159 गेंदों पर खेली 262 रन की पारी.
हाइलाइट्स
- 21 साल के समीर रिज्वी ने 159 गेंदों पर ठोक डाले 262 रन
- उत्तर प्रदेश के समीर ने गुजरात के गेंदबाजों का बनाया कचूमर
- समीर रिज्वी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे
नई दिल्ली. समीर रिज्वी ने बल्ले से लगातार प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने 37 दिन के भीतर तीसरी डबल सेंचुरी ठोक दी है.कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में रिज्वी ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ विध्वंसक बल्लेबाजी की.उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों को खूब धोया. 21 साल के रिज्वी अंडर 23 ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिज्वी ने 159 गेंदों पर 262 रन की पारी खेली जिसमें 20 छक्के और 21 चौके शामिल थे. उन्होंने इस दौरान 61 गेंदों पर कोई भी रन नहीं बनाया.दूसरी पारी में स्वास्तिक चिकारा के साथ मिलकर रिज्वी ने दूसरे विकेट के लिए 381 रन की पार्टनरशिप की. समीर की प्रचंड फॉर्म से आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स बहुत खुश है जिसमें आईपीएल 2025 ऑकशन में उन्हें अपने साथ जोड़ा है .
दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर रिज्वी (Sameer Rizvi) ने इससे पहले 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी में 97 गेंदों डबल सेंचुरी जड़ दी थी. यह टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक था. इसके बाद 25 दिसंबर को उन्होंने विदर्भ के खिलाफ फिर 105 गेंदों पर 202 रन की पारी खेली. समीर ने विदर्भ के खिलाफ मैच में 18 छक्के और 10 चौके लगाए. समीर रिजवी ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 157 और पुडडुचेरी के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली थी.
24 रन पर 5 विकेट… वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा महारिकॉर्ड, नंबर वन की कुर्सी से आर अश्विन को धकेला
हार के गुनहगार… इन 3 वजहों से हार गई सूर्या एंड कंपनी, नहीं तो राजकोट में होता टीम इंडिया का राज
दिल्ली कैपिटल्स समीर 95 लाख में खरीदा
समीर रिज्वी को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में 95 लाख में अपने साथ जोड़ा. इससे पहले आईपीएल नीलामी में चेन्नइ सुपरकिंग्स ने 2023 में उन्हें 8.40 करोड़ में खरीदा था. समीर पिछले आईपीएल में सीएसके का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 8 मैच खेले थे. लेकिन वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों खरा नहीं उतर सके. इसलिए सीएसके ने उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था . दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी पर दांव लगाने में देरी नहीं की. अब जबकी रिज्वी एक के बाद एक बड़ी पारी खेल रहे हैं, इसे देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स भी खुश है.
2023 में यूपी टी20 लीग में समीर ने 455 रन ठोके थे
साल 2023 में उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में समीर रिज्वी ने 10 मैचों की 9 पारियों में 50.56 की औसत से 455 रन बनाए थे. जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल था. इस टूर्नामेंट में रिज्वी ने 35 छक्के और 38 चौके जड़े थे. 6 दिसंबर 2003 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे रिज्वी ने कानपुर सुपरस्टार के लिए खेलते हुए लीग में सबसे तेज शतक जड़ा था. उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग करते हुए 49 गेंदों में शानदार 104 रन की पारी खेली थी.
New Delhi,Delhi
January 29, 2025, 09:59 IST
37 दिन में तीसरी डबल सेंचुरी… 159 गेंदों पर बना डाले 262 रन