9.9 C
Munich
Monday, March 10, 2025

जिन्हें रंग से ऐतराज, होली के दिन घर से न निकलें, इस दबंग CO ने दी चेतावनी

Must read


Last Updated:

UP News; संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली पर शांति बनाए रखने के लिए पीस कमेटी मीटिंग में अपील की कि जिन्हें रंग से ऐतराज हो, वे घर से बाहर न निकलें. प्रशासन होली को लेकर अलर्ट पर है.

Sambhal News: सीओ अनुज चौधरी ने होल से पहले पीस कमेटी की बैठक में दी चेतावनी

हाइलाइट्स

  • होली पर रंग से ऐतराज हो तो घर से न निकलें: सीओ अनुज चौधरी
  • शांति बनाए रखने के लिए संभल में पीस कमेटी मीटिंग हुई
  • होली के बाद जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई

रिपोर्ट: सुनील कुमार
संभल। होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी है. सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले. साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है. जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं. उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें.

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए संभल कोतवाली में पीस कमेटी की मीटिंग हुई. सीओ अनुज चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए मुस्लिम समुदाय से अपील की कि होली के दिन वे घरों से न निकलें. उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो. सीओ ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं. उन्होंने यह भी अपील की कि ऐतराज करने वाले लोगों पर रंग न डाला जाए.

बाद में अदा होगी जुमे की नमाज
मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली के रंग के बाद जुमे की नमाज होगी. बता दें कि जमा मस्जिद सुइवी के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन होली को लेकर अलर्ट पर है और इसी के चलते पीस कमेटी की मीटिंग की गई है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले पुलिस कप्तानों और डीएम को निर्देश दिए हैं कि होली को लेकर सभी को अलर्ट रहना है. उस दिन जुमे की नमाज होने की वजह से पीस कमेटी के माध्यम से नमाज को निर्धारित समय के बाद अदा करने की अपील की जाए. इतना ही नहीं संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए. साथ ही सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी रखनी होगी, ताकि कोई अफवाह न फैले.

homeuttar-pradesh

जिन्हें रंग से ऐतराज, होली के दिन घर से न निकलें, इस दबंग CO ने दी चेतावनी



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article