10.3 C
Munich
Tuesday, May 7, 2024

बिहार में लॉकडाउन के बावजूद हुई डकैती, बैंक से 13 लाख रुपए लूट फरार हुए अपराधी

Must read

मुजफ्फरपुर

बिहार में लॉकडाउन के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यहां अपराधी बेखौफ होकर चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। यहां बदमाशों ने बैंक में घुसकर 13 लाख रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं, बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है। बताया जा रहा है कि बाइक सवाक चार अपराधी बैंक में आए। सबसे पहले अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाया और उससे मारपीट कर बंदूक छीन ली। इसके बाद बदमाश बैंक के अंदर घुस गए और उन्होंने कैशियर से कैश वोल्ट का सारा पैसा निकालने को कहा। तभी अपराधियों ने बैंक से 13 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही भागवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक मैनेजर के बयान पर अपराधियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article