Last Updated:
रवींद्र जडेजा सहित कई स्टार खिलाड़ी इस समय रणजी ट्रॉफी मैच में खेल रहे हैं. एक ओर जहां रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी पहली पारी में फ्लॉप रहे वहीं दूसरी ओर जडेजा ने गेंद से…और पढ़ें
रवींद्र जडेजा ने 35वीं बार एक पारी में लिए 5 विकेट.
नई दिल्ली. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सौराष्ट्र की ओर रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी दूसरे राउंड के मैच में जडेजा ने अपनी फिरकी में दिल्ली के 5 बल्लेबाजों को फंसाया. नतीजतन दिल्ली की टीम 188 पर ढेर हो गई. उसके 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके. जडेजा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35वीं बार एक पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम किए.बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी को भी अपना शिकार बनाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रणजी में अपना जौहर दिखाया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था.लेकिन घरेलू क्रिकेट में लौटते ही उन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाया.
पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दिल्ली के खिलाफ मैच की पहली पारी में 17.4 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन फेंकते हुए 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इससे पहले जडेजा ने 135 फर्स्ट क्लास मैचों में 34 बार पांच विकेट एक पारी में लिए थे.
Women’s U19 T20 World Cup: श्रीलंका को हरा भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स के लिए किया क्वालीफाई
रणजी ट्रॉफी के इस राउंड के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब यह शुरू हुआ तो एक के बाद एक कई झटके लगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विकेटकीपर ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए. रणजी ट्रॉफी के गुरुवार को शुरू हुए मुकाबले में सबसे ज्यादा नजर मुंबई बनाम जम्मू कश्मीर मुकाबले पर रही. मुंबई ने जब टॉस जीतकर पहले बैटिंग की तब उत्साह और बढ़ गया.लेकिन सारा उत्साह तब ठंडा हो गया जब यशस्वी जायसवाल 4 और रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हो गए.
पंजाब के कप्तान शुभमन गिल का भी पहली पारी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. शुभमन गिल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए . दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत खेल रहे हैं तो सौराष्ट्र की ओर से रवींद्र जडेजा उतरे हैं. दिल्ली की टीम इस मुकाबले में एक समय अच्छी स्थिति में दिख रही थी. उसने 2 विकेट पर 85 रन बना लिए थे. तभी यश धुल 44 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी जगह लेने आए ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें धर्मेंद्र जडेजा ने प्रेरक मांकड़ के हाथों कैच करवाया. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के ये बैटिंग सितारे दूसरी पारी में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 16:45 IST
35वीं बार 5 विकेट हॉल… रवींद्र जडेजा की रणजी में शानदार वापसी