9.7 C
Munich
Monday, May 6, 2024

CM जयराम के पीछे-पीछे चुनाव प्रचार के लिए हमीरपुर पहुंचे रामलाल ठाकुर

Must read

हमीरपुर

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर में गुरुवार को अपना चुनावी प्रचार किया। चुनावी प्रचार के दौरान रामलाल ठाकुर ने बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ न्यायिक परिसर में मुलाकात की। वहीं इससे पहले कांग्रेस कार्यालय में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व में उम्मीदवार रहे लाल चंद मस्ताना और लोक जन शक्ति पार्टी के उम्मीदवार रहे राजकुमार ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। इन दोनों को ठाकुर ने पटका पहनाकर पार्टी में आने के लिए स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल, अनिल वर्मा, जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर भी मौजूद रहे। मस्ताना ने कहा कि कांग्रेस में आने का कारण राहुल गांधी के घोषणा पत्र से प्रभावित होकर कांग्रेस ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है, इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने के लिए एकजुट होकर आगे काम करेगें। वहीं लोक जन शक्ति के उम्मीदवार रहे राजकुमार ने कहा कि शुरू से ही धर्मनिरपेक्ष दलों का साथ देता आया हूं। इसलिए कांग्रेस को ज्वाइन किया है और अब रामलाल ठाकुर को संसद में भेजने के लिए काम करेंगे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर का कहना है कि दोनों पार्टियों के नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

दोनों पार्टियों की विचारधारा एक ही थी लेकिन कुछ गैप आने की वजह से अलग हुई थी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी छोड़कर आए नेताओं की अहम भूमिका रहेगी और पार्टी विजय हासिल करेगी। रामलाल ने अनुराग पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भगवान का रूप है और कब नशे की पौध लगी है इसका हमें पता है। कांग्रेस ने शुरू से ही नशे को लेकर विरोध जताया है और विधानसभा तक भी आवाज उठाई है लेकिन अनुराग बेतुकी बयानबाजी करने में व्यस्त हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article