10.6 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

राहुल गांधी रायबरेली से लड़ेंगे चुनाव, अमेठी से कौन होगा उम्मीदवार? सूत्र ने बताया नाम

Must read


नई दिल्ली: यूपी की दो हाईप्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी को लेकर कांग्रेस में जारी सस्पेंस खत्म हो गया. कांग्रेस ने अमेटी और रायबरेली से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि उनके एक करीबी केएल शर्मा को अमेठी से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा. अमेठी से प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी. राहुल गांधी आज रायबरेली सीट से अपना नामांकन भरेंगे.

इससे पहले खबर थी कि प्रियंका अमेठी से चुनाव लड़ सकती हैं, मगर सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि अमेठी से केएल शर्मा को कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है, जबकि राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 से 2024 तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, वह अब राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो गई हैं. रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है.

अमेठी और रायबरेली गांधी-नेहरू परिवार के पारंपरिक क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि इस परिवार के सदस्यों ने कई दशकों तक इन सीट का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश में इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने केवल इतना कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन मई दोपहर तीन बजे तक है.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की इन दोनों सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की उम्मीद है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से अपना उम्मीदवार घोषित किया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वह सोनिया गांधी से हार गए थे.

सूत्रों ने बताया कि गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. इस सीट पर राहुल गांधी 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. सूत्रों ने कहा कि यदि राहुल गांधी को चुनाव मैदान में उतारा जाता है तो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के वक्त मौजूद रह सकती हैं. उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी की नजदीकी रिश्तेदार एवं कांग्रेस की पूर्व नेता शीला कौल के पौत्र को वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर तैयार रखा गया है.

सूत्रों के अनुसार, गांधी परिवार के करीबियों ने राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के लिए नामांकन पत्र पहले ही तैयार कर लिये हैं, हालांकि पार्टी ने अभी तक उम्मीदवारी पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके नामांकन को लेकर चर्चा की है. शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गुरुवार देर शाम अमेठी के गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव के पोस्टर और बैनर भी लाए गए. अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं.

Tags: Amethi news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rahul gandhi



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article