8.6 C
Munich
Saturday, May 4, 2024

मंडी में पहली बार 2 EVM से होगा मतदान

Must read

मंडी

हॉट सीट बन चुके मंडी संसदीय क्षेत्र में पहली बार 2 ईवीएम मशीनों से मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मंडी सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 16 से ज्यादा हो गई है। आज नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। 17 उम्मीदवार मंडी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं जबकि 18वां ऑप्शन नोटा का होगा।

एक ई.वी.एम. पर अधिकतर 16 उम्मीदवारों के लिए ही वोटिंग का प्रावधान होता है। इससे पहले मंडी सीट से इतने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 17 प्रत्याशियों और नोटा ऑप्शन को सक्रिय रखने के लिए 2500 और ई.वी.एम. की डिमांड चुनाव आयोग को भेज दी गई है। उन्होंने माना कि इस बार यह मुख्य चुनौती होगी और इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने वीरवार दोपहर 3 बजे के बाद सभी प्रत्याशियों या फिर उनके द्वारा अधिकृत किए गए व्यक्तियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए। उन्होंने बताया कि सभी को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए हैं और इन चिन्हों के आधार पर अब प्रत्याशी अपने प्रचार को आगे बढ़ा सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article