23.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट अजीब संकट में, नहीं कर पाया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, जानें अब क्या होगा

Must read


नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट एक अलग तरह के ही संकट में घिर गया है, जिसके चलते वह टीम (Pakistan T20 World Cup Squad) का ऐलान भी नहीं कर पा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के कारण अपनी विश्व कप टीम की घोषणा को मई के अंत तक टाल दी है. पाकिस्तान 23 या 24 मई को अपनी टी20 विश्व कप टीम की घोषणा करेगा जो आईसीसी द्वारा विश्व कप तकनीकी समिति से अनुमति के बिना अपनी टीम में बदलाव करने के लिए निर्धारित समय सीमा भी है.

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि प्रबंधन और चयनकर्ता मुहम्मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस राउफ की मामूली चोटों से चिंतित हैं और आयरलैंड तथा इंग्लैंड में उनके प्रदर्शन पर नजर रखेंगे. पाकिस्तानी टीम में कप्तानी का विवाद भी रहा है. बोर्ड ने पिछले साल बाबर आजम को हटाकर शाहीन अफरीदी को कप्तान बना दिया गया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी गई है.

T20 World Cup 2024: डेथ ओवर्स की चुनौती से कैसे पार पाएंगे अर्शदीप और सिराज? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उठाए सवाल

पीसीबी के चयनकर्ता गुरुवार को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा करेंगे. टीम प्रबंधन और चयनकर्ता विश्व कप टीम की घोषणा करने से पहले चयनित खिलाड़ियों की फिटनेस और प्रदर्शन का आकलन करेंगे. अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड ने अपनी विश्व कप टीमों की घोषणा की है.

पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘इससे (देरी से) कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये सभी देश 24 मई तक अपनी पूरी टीम बदल सकते हैं. उसके बाद तकनीकी समिति की मंजूरी से फिटनेस या चोट के आधार पर ही बदलाव की अनुमति दी जा सकती है.’ उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि पीसीबी और चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड में पहले मैच के बाद तक रुकने का फैसला किया है.’ (इनपुट भाषा)

Tags: ICC, Pakistan, Pcb, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article