18.5 C
Munich
Monday, May 20, 2024

क्या पाकिस्तान भी लागू करेगा CAA: शहबाज शरीज का ट्वीट वायरल, लिखा- जो मुसलमान भारत में खुश नहीं, वो पाकिस्तान आ जाएं; जानिए सच्चाई

Must read


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र ने सोमवार (11 मार्च) को CAA का नोटिफिकेशन जारी किया। सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA के तहत भारतीय नागरिकता के लिए गृह मंत्रालय ने वेब पोर्टल लॉन्च कर दिया है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों से नागरिकता के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। ट्वीट में लिखा- भारतीय सरकार के अलोकतांत्रिक और सांप्रदायिक CAA का मुकाबला करने के लिए, पाकिस्तान सरकार ने भी अपने CAA को अधिसूचित करने का निर्णय लिया है। जिसमें भारत में प्रताड़ित महसूस करने वाले भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान की नागरिकता दी जाएगी।

  • एक्स पर शहबाज शरीफ के ट्वीट का स्क्रीनशॉट को कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स ने शेयर किया।
  • सूजित स्वामी नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- मुझे लगता है भारत विरोधी लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है। (अर्काइव)
सूजित स्वामी नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

सूजित स्वामी नाम के यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

आइशा डर नाम की यूजर ने लिखा- वाह शहबाज शरीफ, क्या मास्टर स्ट्रोक है। उन भारतीय मुसलमानों के लिए अच्छी खबर, जो भारत में खुश नहीं है। अब वो आसानी से पाकिस्तान जा सकते हैं। (अर्काइव)

इसी दावे के साथ एक अन्य यूजर ने भी वायरल स्क्रीनशॉट शेयर किया। (अर्काइव)

वायरल स्क्रीनशॉट का सच…

शहबाज शरीफ के ट्वीट का सच जानने के लिए हमने उनकी एक्स प्रोफाइल चेक की। उनकी प्रोफाइल पर हमें CAA से संबंधित कोई ट्वीट नहीं मिला। वायरल स्क्रीनशॉट में कल यानी 11 मार्च की तारिख देखी जा सकती है, जबकि शहबाज शरीफ ने आखिरी ट्वीट 10 तारिख को किया था।

शहबाज शरीफ की एक्स प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट।

शहबाज शरीफ की एक्स प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल के दौरान हमने ट्वीट एनालेटिक्स टूल की-होल की मदद ली। इस टूल पर चेक करने से हमें पता चला कि शहबाज शरीफ ने अपने एक्स अकाउंट से 11 मार्च को कोई ट्वीट नहीं किया था।

की-होल टूल पर मौजूद शहबाज शरीफ के ट्वीट के एनालिटिकल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट।

की-होल टूल पर मौजूद शहबाज शरीफ के ट्वीट के एनालिटिकल रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल के अगले चरण में हमने शहबाज शरीफ के ट्वीट से जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें किसी भी मीडिया रिपोर्ट्स या प्लेटफॉर्म पर उनकी CAA को लेकर कोई टिप्पणी या बयान नहीं मिला। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड यानी फेक है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @[email protected] और वॉट्सऐप करें 9201776050

ग्राफिक में जानिए CAA को लेकर किस पर क्या असर…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article