17.5 C
Munich
Thursday, May 16, 2024

जेनेवा में पाक नेता ने उड़ाई इमरान सरकार की धज्जियां

Must read

जनेवा

पाकिस्तानी नेता सरदार शौकत अली कश्मीरी ने सोमवार को जेनेवा में पाक की इमरान सरकार की जमकर धज्जियां उड़ाईं व आंतकवाद को लेकर कई बड़े राज खोले ‘आतंकवाद, उग्रवाद और मानवाधिकारों के उल्लंघन से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर की समकालीन चुनौतियां’ विषय पर यहां आयोजत एक कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया से बातचीत दौरान उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का इस्तमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए होता है। सरकार ने इसे आतंकवाद का लॉन्चिंग पैड बना रखा है।’’

यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी (यूकेपीएनपी) के अध्यक्ष शौकत ने कहा कि पीओके में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कई आतंकी संगठनों के ट्रेनिंग कैंप हैं। ये कश्मीर में आतंक फैलाने और कश्मीरियों को भड़काने का काम करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर के दोनों हिस्सों में लोग मर रहे हैं। इसका मुख्य कारण पीओके में संचालित आतंकवादियों का ट्रेनिंग कैंप है। पीओके से आतंकवादी और पाकिस्तानी सेना गोलियां चलाती है। उन्हें भारतीय सेना भी काउंटर करती है। इस तरह से दोनों तरफ के लोगों की मौत हो रही है। आतंकियों को फंडिंग और समर्थन देना पाकिस्तान को बंद करना होगा।’’

शौकत ने कहा, ‘‘अतिवाद और आतंकवाद हमारे क्षेत्र में बड़ी चुनौतियां हैं। इसलिए हम अपने लोगों को एकजुट और मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। हम वैश्विक समुदाय के माध्यम से पाकिस्तान पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं, ताकि पाकिस्तान आतंकियों की मदद करना बंद कर दे।’’ काॅन्फ्रेंस में कई डिप्लोमेट्स, मानवाधिकार कार्यकर्ता, कश्मीर के नेताओं ने शिरकत की। सभी ने कश्मीर के दोनों हिस्सों में हर तरह के आतंकवाद, अतिवाद और मानवाधिकार के उल्लंघन का विरोध करने का प्रस्ताव पास किया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article