11.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

मुंबई में कोरोना महामारी के 77 नए मामले, शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,120 हुई

Must read

मुंबई
मुंबई में शुक्रवार को 77 कोरोना के नए मामले सामने आए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई। मुंबई में अब कुल 2120 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 121 लोगों की जान जा चुकी है। यह जानकारी शुक्रवार को ग्रेटर मुंबई के नगर निगम ने दी। इसी बीच, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13,835 हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1007 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की इससे मौत हो गई है। शाम करीब चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में अग्रवाल ने बताया कि कोरोना मरीजों में ठीक होने वालों और मौतों का अनुपात देश में 80:20 का है, जो कि अन्य देशों की तुलना में अधिक है।
उन्होंने आगे कहा, हम 1 अप्रैल से कोरोना महामारी के मामलों में औसत विकास देख रहे हैं, जो कि मार्च 15 से 31 के बीच 2.1 (औसत) रहा। ऐसे में कोरोना महामारी के मामलों में आने वाली एवरेज ग्रोथ में 40 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसा तब हुआ है, जब हमने टेस्टिंग बढ़ाई है।
अग्रवाल के अनुसार, लॉकडाउन के पहले कोरोना महामारी के केस तीन दिन में दोगुने हो रहे थे, पर पिछले सात दिनों के डेटा के मुताबिक अब ये मामले 6.2 दिनों में डबल हो रहे हैं। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट औसत मामले दोगुने होने की दर से कम है। उन्होंने कहा- वैक्सीन बनाने की दिशा में हमारा पूरा ध्यान है। हम रीकंबायंट बीसीजी, प्लाज्मा थेरेपी, मोनोक्लोनल एंटीबॉडी पर काम चल रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article