19.4 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

पंत या राहुल नहीं… टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद है ये विकेटकीपर

Must read


नई दिल्ली. टी20 विश्व कप (T20 World cup) की शुरुआत जून में होने वाली है. भारत ने अभी तक इसके लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. वहीं, न्यूजीलैंड ने अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. भारतीय टीम में विकेटकीपर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इसमें संजू सैमसन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और केएल राहुल के बीच सेलेक्टर्स कन्फ्यूज होंगे. इस बीच खबर आ रही है कि टी20 विश्व कप के लिए संजू सैमसन चयनकर्ताओं की पहली पसंद है.

इसएसपीएन क्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर के लिए पहली पसंद हैं. उन्हें विश्व कप के लिए टीम में मौका मिलना तय माना जा रहा है. इसकी वजह है कि संजू आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे है. राजस्थान रॉयल्स के लिए टीम की कप्तानी कर रहे सैमसन ने अपनी टीम को प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनाए रखा है. एक खिलाड़ी के साथ साथ उनका कप्तानी रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन को मिली कमान, देखें पूरा स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने चार अर्शशतकीय पारी खेलते हुए पहले ही अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. वह 9 मुकाबले में 385 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में चौथे नंबर पर चल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल उनके एक पायदान नीचे हैं और उनके खाते में 378 रन हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिनेश कार्तिक पर भी चर्चा हो रही है जिन्होंने 10 मैच में 262 रन बनाए हैं.

सिद्धू और पीटरसन की पसंद भी संजू
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने संजू सैमसन के बारे में कहा था कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं दिख रहा कि वह कुछ सप्ताह बाद कैरेबियन और अमेरिका के लिए उड़ान भरेगा. उसने प्रैशर में बहुत अच्छा काम किया है. अपनी कप्तानी में जिस तरह से उसने कई चीजें की है उसकी उसे तवज्जों नहीं मिली है. यदि मैं सेलेक्टर होता तो वह मेरी पहली पसंद में से एक होता.” इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कहा था कि संजू सैमसन विश्व कप के लिए मेरी पहली पसंद है.

Tags: KL Rahul, Rishabh Pant, Sanju Samson, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article