17.3 C
Munich
Thursday, May 16, 2024

नौ माह के बच्चे ने छह दिन में कोरोना को हराया, सबसे जल्दी ठीक होने वाला मरीज बना

Must read

देहरादून न्यूज़

दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नौ माह का बच्चा छह दिन में ठीक हो गया है। बच्चा उत्तराखंड में कोरोना से सबसे कम समय में ठीक होने वाला मरीज बन गया है। एक प्रशिक्षु आईएफएस सात दिन में कोरोना से ठीक हुआ था। डिप्टी एमएस और स्टेट कोरोना कॉर्डिनेटर डा. एनएस खत्री के मुताबिक बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया। भगत सिंह कालोनी की मस्जिद कर्मचारी को कोरोना हो गया था। उनके संपर्क में आने से बच्चे को कोराना हुआ। 17 अप्रैल को बच्चे को भर्ती कराया गया था। मां ने नम आंखों से डिस्चार्ज के वक्त डाक्टरों एवं नर्सिंग स्टॉफ समेत सबका शुक्रिया अदा किया। डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री, नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शरीर में कोरोना वायरस का लोड जितना होगा, संक्रमण उतना ही ज्यादा होगा। गंभीर रूप से बीमार मरीज के पास ज्यादा देर तक रहने वालों में वायरल लोड ज्यादा होगा, केवल संपर्क में आने या संक्रमित हो जाने पर सामान्य लक्षण ही उभरते हैं। उस लिहाज से बच्चे में शुरुआत से ही ऐसे कोई लक्षण नहीं थे। बच्चे में वायरल लोड बहुत ही कम था, जिससे वह इतनी जल्दी ठीक हुआ। मां का दूध भी बच्चे को संक्रमण से लड़ने की ताकत देता है। मां बच्चे को लगातार दूध पिलाती रही। मां के दूध में एंटीबडी होती हैं जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती हैं और जिनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है। उनको कोरोना से आसानी से बचाया जा सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article