19.3 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

आज मैदान पर उतरेगा देश का सबसे तेज गेंदबाज! मुंबई इंडियंस की राह करेगा मुश्किल, चयनकर्ताओं की भी नजर

Must read


नई दिल्ली. मयंक यादव आईपीएल 2024 में एक बार फिर अपनी रफ्तार से बैटर्स के होश उड़ाने को तैयार हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव मंगलवार को मुंबई इंडियंस के बैटर्स की परीक्षा लेने उतरेंगे. प्लेऑफ की रेस में बने रहने को संघर्ष कर रही मुंबई इंडियंस के लिए यह बिलकुल भी अच्छी खबर नहीं है. एलएसजी के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने बताया कि मयंक यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

दूसरी ओर, लखनऊ सुपरजायंट्स उम्मीद करेगी कि मयंक यादव अपनी तेजी से विरोधियों को पस्त करें और टीम को जिताएं. भारतीय चयनकर्ता भी मयंक यादव (Mayank Yadav fitness) की फिटनेस और फॉर्म पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, उनके टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद कम ही है.

KKR vs DC: कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ, रिंकू सिंह फ्लॉप, दिल्ली दर्द में…

लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस (Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians) का मुकाबला मंगलवार को होना है. लखनऊ की टीम 9 मैच से 10 अंक लेकर पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है. मुंबई पर जीत उसका प्लेऑफ का रास्ता आसान कर देगी. मुंबई इंडियंस की टीम ऐसी हालत में है कि वह एक भी हार बर्दाश्त नहीं कर सकती. वह अभी 9 मैच से 6 अंक लेकर पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है. एक भी हार प्लेऑफ की उसकी उम्मीद खत्म कर देगी.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से मयंक यादव एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. मयंक यादव आईपीएल 2024 में दो बार 155 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन जैसे ऑस्ट्रेलियन बैटर भी उनके सामने पानी भरते नजर आए. ऐसे में मुंबई को मयंक के सामने खासा सतर्क रहना होगा.

21 साल के मयंक यादव आईपीएल 2024 में 3 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इन 3 मैचों में 6 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. हालांकि, इसके बाद चोट के कारण वे मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने आईपीएल 2024 में आखिरी मैच 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था. (इनपुट पीटीआई)

Tags: IPL 2024, IPL Playoff, Lucknow Super Giants, Mumbai indians



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article