19.3 C
Munich
Monday, May 20, 2024

T20 विश्व कप में जगह कर ली है पक्की, अब 9वें नंबर आकर खेली सबसे बड़ी पारी

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सोमवार को खेले गए मुकाबले मे कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो जीत हासिल करने वाली टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से नाकाम रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 9 विकेट पर 153 रन का स्कोर ही बना पाई. टीम के लिए 9वें नंबर पर आकर गेंदबाज ने सबसे बड़ी 35 रन की नाबाद पारी खेल टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया. 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर कोलकाता ने लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की.

कोलकाता के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 47वें मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और 99 रन के स्कोर पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान ऋषभ पंत ने 20 बॉल पर 27 रन की पारी खेल टीम को शुरुआती झटकों से निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. आखिर में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कुलदीप यादव ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

9वें नंबर पर आकर खेली बड़ी पारी
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने टीम की लाज बचाई. 26 बॉल पर उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन की नाबाद पारी खेल डाली. उन्होंने टीम को ना सिर्फ ऑलआउट होने से बचाया बल्कि लिजाड विलियम्स के साथ मिलकर स्कोर को 153 रन तक भी पहुंचाया. दिल्ली की तरफ से कुलदीप सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी रहे.

टी20 विश्व कप में जगह पक्की है
पिछले कुछ महीनों में कुलदीप यादव ने जबरदस्त खेल दिखाया है. काफी समय तक करियर में उतार चढ़ाव झेलने के बाद उनकी वापसी तीनों ही फॉर्मेट में हुई. अब वह नियमित तौर से टीम का हिस्सा हैं. अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 8 मैच खेलकर उन्होंने 12 विकेट चटकाए हैं. इसमें 55 रन देकर 4 विकेट कुलदीप यादव का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. सबसे अच्छी बात यह कि उन्होंने 9 से भी कम की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.

FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:40 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article