19.7 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

कभी कभी किस्मत आपके… 45 गेंदों पर शतक ठोकने वाले बैटर ने भरी हुंकार

Must read


हाइलाइट्स

जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा बेयरस्टो ने नाबाद 108 रन की पारी खेली बेयरस्टो को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया

नई दिल्ली. जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 108 रन के दम पर पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल लिया. पंजाब ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर केकेआर को 8 विकेट से शिकस्त दी. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर छक्कों और चौकों की बौछार हो रही थी. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 24 छक्कों से 262 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद पारी खेली और उन्हें शशांक सिंह (28 गेंद में नाबाद 68 रन) का पूरा साथ मिला. प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंद में 54 रन ठोक डाले. जीत के बाद बेयरस्टो ने कहा कि उनकी टीम ने चेज करते हुए बेहतरीन शुरुआत की जो सबसे बड़ा रन चेज करने में बेहद अहम रहा.

दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने कहा, ‘हमने अच्छी शुरुआत की जो अह रही. कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी सुनील नारायण के दम पर बेहतरीन शुरुआत की. आपको रिस्क लेना होगा. कभी किस्मत आपका साथ देगी. कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब आपका दिन नहीं होता. जहां तक संभव हुआ मैंने इसे भुनाने की कोशिश की. अगर गेंद आपके एरिया में है तो आपको मारना ही होगा.’

रनों की सूनामी में बह गए 5 बड़े रिकॉर्ड… एक- दो नहीं पूरे 7 बार पंजाब ने 200 रन के टारगेट को किया सफलतापूर्वक चेज

क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है, है ना? स्कोर को भूल जाइये… वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद गरजे पंजाब के कप्तान

सुनील नारायण और साल्ट ने केकेआर को धमाकेदार शुरुआत दी
इससे पहले, कोलकाता ने ओपनर सुनील नारायण (71) और फिल साल्ट (75) की पहले विकेट के लिए तेज तर्रार साझेदारी की बदौलत 6 विकेट पर 261 रन बनाकर अपना दूसरा उच्चतम स्कोर बनाया. तब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को अंदाजा भी नहीं होगा कि आगे क्या होने वाला है. प्रभसिमरन ने सपाट पिच पर केकेआर गेंदबाजों के खिलाफ धुनाई शुरू की जिससे बेयरस्टो को विस्फोटक पारी की तैयारी के लिए कुछ समय मिल गया.

‘शशांक स्पेशल प्लेयर है’
बकौल जॉनी बेयरस्टो, ‘ जब सुनील नारायण गेंदबाजी कर रहे थे तब कुछ ओवर में हमारे लिए शांत रहे. क्योंकि हम जानते थे कि यह कितना उनके लिए अहम है. शशांक सिंह एक स्पेशल प्लेयर है. उन्होंने क्लीन हिट किया. उसकी पारी बहुत खास थी. इस जीत से पंजाब की टीम 8 अंक लेकर पॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि मुंबई इंडियंस 9वें नंबर पर खिसक गई है.

Tags: IPL 2024, Jonny Bairstow, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article