9.9 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

हरियाणा में शराब पर कोविड सेस लगाने पर विचार कर रही खट्टर सरकार

Must read

चंडीगढ़ न्यूज़

हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित क्षेत्रों व संस्थानों की मदद करने के लिए राज्य में शराब पर “कोविड-19 सेस” लगाने का विचार किया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण हरियाणा को प्रति माह 6,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
चौटाला ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार नए कोविड-19 सेस पर विचार कर रही है ताकि उन क्षेत्रों या उन संस्थानों की मदद की जा सके जो महामारी से प्रभावित हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि सरकार कितना सेस लगाने पर विचार कर रही है, उन्होंने कहा कि इसको लेकर चर्चा जारी है। प्रत्येक उत्पाद अलग हैं, एक स्थितर उपकर लगाना संभव नहीं है, इसलिए यह उत्पाद और मात्रा पर निर्भर करेगा। सेस घटाने या बढ़ाने योग्य रहेगा।
चौटाला के पास आबकारी तथा उद्योग और वाणिज्य विभाग की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अभी राज्य में शराब की दुकानें खोलने के बारे में निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मीडिया समेत लोगों से इस बारे में सुझाव मांगे गए हैं और उसी के हिसाब से कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि शराब की दुकानें जब भी खुलें, वहां भीड़-भाड़ न हो और लोगों के बीच आपस में उचित दूरी बनी रहें।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article