12.3 C
Munich
Wednesday, April 23, 2025

बढ़ रहा है मलेरिया का खतरा,घर की इन चीजों को कर लें साफ वरना फैल जाएगा संक्रमण

Must read


रिपोर्ट- मोहित शर्मा
करौली. मौसम में बदलाव और तीखी गर्मी के साथ मच्छरों का भी ज़बरदस्त प्रकोप है. इसलिए मौसमी बीमारियों के साथ मलेरिया का खतरा भी बढ़ रहा है. ऐसे में एहतियात ही बचाव का सबसे अच्छा उपाय है. करौली के जनरल अस्पताल में मौसमी बीमारियों के साथ मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है.

मलेरिया जिस मच्छर से फैलता है वो मच्छर इसी गर्मी के मौसम में ही गंदगी में ज्यादा पनपता है. इसी कारण अस्पतालों में रोजाना मलेरिया से ग्रसित कई रोगी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा खतरा हर उम्र के लोगों के साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों में ज्यादा रहता है. अगर, समय रहते मलेरिया का इलाज नहीं कराया जाए तो रोगी की मौत भी हो सकती है.

मलेरिया से बचाव के उपाय
मलेरिया से बचने के लिए करौली में कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जो 14 दिन चलेगा. इस साल की थीम एक्सेलेरिटिंग द फाइट अगेंस्ट मलेरिया फोर द मोर एक्यूटेबन वर्ल्ड है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश चंद मीणा ने बताया आम लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के उपाय बता रही है. मलेरिया से बचाव के लिए आमजन की सर्तकता बहुत जरूरी है.

मच्छरदानी जरूर लगाएं
सीएमएचओ ने कहा मलेरिया और मच्छरों से होने वाली डेंगू जैसी अन्य बीमारियों से बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें. विश्व मलेरिया दिवस से ही आशा की टीम बनाकर एएनएम एवं सीएचओ घर-घर सर्वे करवाकर मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जनता को प्रेरित किया जा रहा है.

कूलर, फ्रिज रखें साफ
दैनिक उपयोग में लिए जा रहे कूलर, फ्रिज की ट्रे, कबाड़, गमले के नीचे की ट्रे, परिन्डे खाली कर सुखाने और मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है. डिप्टी सीएमएचओ डॉ ओ. पी. मीना ने बताया मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है, यह मच्छर गंदे पानी में पनपता है. अगर इससे बचना है तो अपने घरों के आस-पास पानी जमा न होने दें. रात को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें.

ये है मलेरिया के लक्षण
डिप्टी सीएमएचओ ने बताया मलेरिया के कुछ गंभीर लक्षण हैं. अचानक तेज सर्दी लगकर बुखार आना, पसीना आकर बुखार कम होना, सिर दर्द मलेरिया के प्रमुख लक्षण हैं. ये लक्षण दिखने पर नजदीकी अस्पताल या डॉक्टर को फौरन दिखाएं.

Tags: Health and Pharma News, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article