जावेद अख्तर को करणी सेना की धमकी- ‘3 दिन में माफी मांगो, नहीं तो घर में घुसकर मारेंगे’

Date:

Share post:

मुंबई

बाॅलीवुड सिंगर जावेद अख्तर हर विषय पर बेबाकी से राय रखने के लिए जाने जाते हैं। कई बार इस बजह से वह विवादों के घेरे में आ जाते हैं। हाल ही में एक बार फिर जावेद विवादों में आ गए हैं।दरअसल,जावेद ने भोपाल में एक इवेंट के दौरान बुर्के और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक बयान दिया था। करणी सेना उनके इस बयान से काफी नाराज है। महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी किया है और उन्हें धमकी दी है। 45 मिनट के इस वीडियो में सोलंकी ने कहा कि जावेद को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए। राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर उंगली ना उठाएं। उन्होंने कहा कि या तो जावेद तीन दिन के अंदर इस बयान पर माफी मांग लें या फिर करणी सेना का विरोध सहने के लिए तैयार हो जाएं करणी सेना ऐसे लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है।

भंसाली साहेब से पूछ लेना, करणी सेना किस तरह से जवाब देती है। अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने उंगली उठाई तो करणी सेना उसकी आंख बाहर निकाल लेने की हिम्मत रखती है। अगर जावेद अख्तर ने तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे। बता दें कि एक इवेंट के दौरान जावेद ने श्रीलंका आतंकी हमले के बाद बुर्के पर हुए बैन को लेकर यह बात कही थी। जावेद ने कहा था कि श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा है। अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए। मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे। हालांकि बाद ने जावेद ने इस पूरे मामले में सफाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- कुछ लोगों ने मेरे बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया। मेरे कहने का मतलब था कि हो सकता है कि श्रीलंका में सुरक्षा के नजरिए से बुर्के पर बैन लगाया गया हो  लेकिन मेरा मानना है कि महिला सशक्तिकरण के लिए लुए बुर्के या घूंघट पर रोक होनी चाहिए।

spot_img
spot_img

Related articles

विस्फोट के बाद अंतरिक्ष में हलचल, धरती की ओर बढ़ा विशाल धूमकेतु

न्यूज़ लंदन। स्पेस की हलचल पर अंतरिक्ष एजेंसियों की नजर रहती है। इसमें भी कोई बड़ी घटना हो...

क्या विश्वयुद्ध की ओर जा रही दुनिया !, जारी हैं तीन जंग, मारे गए 9 हजार लोग

जीएनएस न्यूज़ लंदन। यूक्रेन और रूस में जंग के बाद अब इजराइल और हमास के बीच भीषण युद्ध...

दिल्ली-NCR में फिर कांपी धरती, दो हफ्ते में तीसरी बार आया भूकंप, फरीदाबाद में था सेंटर

जीएनएस न्यूज़ नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।...

अपने-अपने नेता को टिकट दिलाने की होड़… पहली लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में बवाल

Jaipur, Rajansthan news । राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची आने से पहले ही पार्टी...