9.2 C
Munich
Saturday, May 4, 2024

गुजरात : तब्लीरगी के बाद जमात-ए-शूरा ने बढ़ाया संकट

Must read

अहमदाबाद

कोरोना महामारी के दौरान निजामुद्दीन मरकज की तब्‍लीगी जमात कोविड-19 वायरस की सबसे बड़ी कैरियर बनकर सामने आई लेकिन अब गुजरात में तुर्कमान गेट की जमात ए शूरा के करीब 11 सौ सदस्‍यों के आने की बात सामने आई है। इनमें से चार के टेस्‍ट पॉजि‍टिव आए हैं। गुजरात में 70 नए कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए, जिसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 378 हो गए हैं, जिसमें 33 डिस्चार्ज और 19 मौतें शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने बताया कि दिल्‍ली निजामुद्दीन मरकज से गुजरात में आए 127 लोगों की पहले पहचान की जा चुकी है। इनमें तीन लोगों की और पहचान की गई है। राज्‍य में मरकज से आए 130 लोगों की पहचान की जा चुकी है। इन सभी को क्‍वारंटाइन कर सभी आवश्‍यक कार्यवाही की जा रही है। झा ने बताया कि भरुच में शूरा जमात के मरकज से आए 4 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं। शूरा के 1095 लोग गुजरात आए हैं प्रशासन को इसकी जानकारी भी मिली जिसके बाद से सरकार व प्रशासन काफी चौकन्‍ना है।

शूरा जमात के 1095 में से 4 भरुच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ये सभी तमिलनाडु से ट्रेन के जरिए अंकलेश्‍वर पहुंचे तथा वहां से बस के जरिए भरुच पहुंचे थे। 12 से 17 मार्च तक वे मस्जिद में ठहरे तथा बाद में पास के गांव ईखर की एक मस्जिदमें चले गए। प्रशासन ने ईखर गांव की 7 किमी की त्रिज्‍या में आने वाले गांव आमोद, आरछण, सुथोदरा, तेलोद,मातर, दांडा, दोरी, कोठी, करेणा, तथा भरुच तहसील के कंबोली, सीमिलिया किसानाड व पालेज गांव को 23 अप्रेल तक के लिए सील कर दिया। पुलिस महानिदेशक झा ने बतायाकि गुजरात में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर साइबर क्राइम निगरारी कर रही है, फेसबुक, ट्वीटर, टिकटॉक के 164 अकाउंट ब्‍लॉक किए जा चुके हैं।

Maharashtra Hindi News

तब्‍लीगी जमात के ग्‍लोबल हेडक्‍वार्टर निजामुद्दीन मरकज के अमीर मौलाना जुबेर के निधन के बाद मौलाना साद मरकज के अमीर बन बैठे तो मौलाना जुबेर के पुत्र जुहेरुल हसन ने तुर्कमान गेट पर मौलाना इब्राहिम के साथ मिलकर जमात ए शूरा का संचालन करने लगे। मौलाना साद व जुहेरुल हसन में मरकज पर कब्‍जे को लेकर भारी तनातनी है तथा लॉकडाउन के दौरान गैरकानूनी गतिविधियों के चलते साद के कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद मरकज की कमान भी जमात ऐ शूरा के हाथ में आ सकती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article