23.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

IPL Orange Cap: 44 गेंद में बनाई सुस्त फिफ्टी, विराट कोहली से फिर भी छीन ली ऑरेंज कैप…

Must read


नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विराट कोहली से आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप (IPL Orange Cap) छीन ली है. ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ फिफ्टी बनाकर कोहली को सबसे अधिक रन के मामले में पीछे छोड़ा. सीएसके के ओपनर ऋतुराज ने पंजाब के खिलाफ 44 गेंद पर फिफ्टी पूरी की, जो आईपीएल इतिहास में सबसे धीमी फिफ्टी की लिस्ट में शुमार है.

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2024 में बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 गेंद पर 62 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में अपने रनों की संख्या 509 पहुंचा दी. यह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन हैं. इस मैच से पहले सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. विराट ने इस टी20 लीग में 10 मैच में 500 रन बनाए हैं. ऋतुराज ने भी अपने 10वें मैच में ही विराट को पीछे छोड़ा.

IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 36 साल के खिलाड़ी ने किया डेब्यू, 13 विकेट ले चुके पथिराणा को रिप्लेस किया

विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2024 में तकरीबन एक जैसा रिकॉर्ड है. दोनों ही बैटर्स ने टूर्नामेंट में 60 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. दोनों ही बैटर 10 में से 3 मैच में नाबाद रहे. दोनों ने ही एक-एक शतक लगाए हैं. विराट ने 4 तो ऋतुराज ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली (147.49) स्ट्राइक रेट के मामले में भी ऋतुराज (146.68) से थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं.

ऑरेंज कैप की इस लिस्ट में साई सुदर्शन 418 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. केएल राहुल (406) चौथे और ऋषभ पंत (398) पांचवें नंबर पर हैं. आईपीएल 2024 के 49वें मैच (चेन्नई बनाम पंजाब) तक सिर्फ 4 बैटर ही 400 से ज्यादा रन बना पाए हैं.

Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Orange Cap, Ruturaj gaikwad, Virat Kohli



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article