16.9 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

IPL 2024: प्लेऑफ के और करीब पहुंची सीएसके, ऋतुराज की कप्तानी पारी, SRH के तूफान को किया खामोश

Must read


नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान को खामोश कर आईपीएल 2024 में एक और मुकाबला जीत लिया है. सुपरकिंग्स ने रविवार को जबरदस्त फॉर्म में चल रही एसआरएच को 78 रन से करारी शिकस्त दी. चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के हीरो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 98 रन की शानदार पारी खेली. सीएसके की यह टूर्नामेंट में पांचवीं जीत है. इस जीत के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

आईपीएल 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए. अहमदाबाद में खेले गए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया. दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में हुआ. मेजबान टीम ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. इस जीत से चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल पॉइंट टेबल में 10 अंक हो गए हैं. अब उससे ज्यादा अंक सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (16) के ही हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स (10) बेहतर रनरेट के आधार पर दूसरे और चेन्नई तीसरे नंबर पर है.

IPL 2024 में 500 रन बनाने वाले पहले बैटर बने विराट कोहली, रोहित-राहुल, यशस्वी-गिल आसपास भी नहीं

IPL 2024: विराट कोहली का स्ट्राइक रेट पर करारा जवाब, बोले- बॉक्स में बैठकर बोलने वाले… 15 साल से जीत…

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस हारकर पहले बैटिंग की. मेजबान सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाए. इसमें सबसे अधिक योगदान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (98) का रहा. ऋतुराज ने 54 गेंद की इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए. डेरिल मिचेल और शिवम दुबे ने भी बेहतरीन बैटिंग की. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने 32 गेंद पर 52 और शिवम दुबे ने 20 गेंद में 39 रन रन बनाए. एमएस धोनी 2 गेंद में 5 रन बनाकर नाबाद रहे.

134 रन पर सिमट गई एसआरएच
213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग बुरी तरह फेल रही. जिस टीम ने टूर्नामेंट में बार-बार 200 रन का आंकड़ा पार किया हो, उसके बैटर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. नतीजा यह हुआ कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गई. यह आईपीएल 2024 में पहला मौका है जब हैदराबाद की टीम ऑलआउट हुई है.

तुषार देशपांडे ने 4 विकेट झटके
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिर्फ एडेन मार्करम (32) ही 30 से ज्यादा रन बना सके. हेनरिक क्लासेन 20 और अब्दुल समद 19 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी 15-15 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. ट्रेविस हेड के बल्ले से 13 रन निकले. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे अधिक 4 विकेट तुषार देशपांडे ने झटके. मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Tags: Chennai super kings, Csk, IPL 2024, Ruturaj gaikwad, Sunrisers Hyderabad



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article