16.9 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

'बार-बार आना चाहता हूं यहां..,' एक्टर राजकुमार ने कहा- इंदौर दिल के करीब है

Must read


मिथिलेश गुप्ता, इंदौर. जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव 1 मई को इंदौर पहुंचे. उन्होंने यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘श्रीकांत-आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ का प्रमोशन किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि यह फिल्म एक दृष्टिबाधित व्यक्ति की यात्रा को दिखाती है. यह उसके अनूठे चरित्र और बुद्धिमत्ता की कहानी भी दिखाती है. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे शख्स अपनी विकलांगता को कमजोरी नहीं, बल्कि अपनी ताकत बनाता है. इंदौर आए द नेशनल आइकॉन बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने News18 के साथ खास बातचीत की. उन्होंने न्यूज 18 के साथ वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनता से अपील की.

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इस बार एक्टर राव को नेशनल आइकॉन बनाया है. राव ने इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंदौर और मध्य प्रदेश मेरे दिल के करीब हैं. इंदौरी ऐसा शहर है जहां मैं बार-बार आना चाहता हूं. मेरी कई फिल्म की शूटिंग भी इंदौर में हुई है. मुझे इंदौर बहुत पसंद है. मुझे यहां आकर कुछ अलग ही फील होता है. तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित, “श्रीकांत” निश्चितरूप से एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव होगा, जो दर्शकों को एक सच्चे नायक के असाधारण जीवन की एक अभिन्न झलक पेश करेगा. राजकुमार राव के साथ, फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं.

इस डेट पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में सभी ने कहानी में अपना अनूठा योगदान दिया है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा, टी-सीरीज फिल्म्स और चाक एन चीज फिल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी की फिल्म ‘ श्रीकांत – आ रहा है सबकी आंखें खोलने ‘ को तुषार हीरानंदानी के अलावा भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अक्षय तृतीया के अवसर पर यानी 10 मई को देशभर में रिलीज होगी.

FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 18:55 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article