Last Updated:
Indian team for champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और रांची के क्रिकेट फैंस ने अपनी राय दी है कि टीम इंडिया में कौन-कौन शामिल होना चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा को महत्वपूर्ण मानते हुए, फैंस ने रिंकू…और पढ़ें
रांची. 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में होने जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए स्क्वायड का ऐलान भी आने वाले कुछ दिनों में होने वाला है और सब की निगाह है टॉप 15 प्लेयर पर टिकी हुई है.ऐसे में इस बार कौन अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है और कौन ड्रॉप होता है और खासतौर पर झारखंड की राजधानी रांची की युवा किसे टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में देखना चाहते हैं, उन्होंने अपनी राय लोकल 18 के साथ साझा की.
हरमू के रहने वाले प्रशांत ने बताया कि रोहित और विराट को रहना जरूरी है, क्योंकि यह दोनों ही बहुत ही सीनियर प्लेयर है. अगर इन दोनों में से किसी एक का तभी बल्ला चलता है. वह दोनों में से कोई एक भी अगर सेंचुरी ठोक दे, तो वह मैच भारत आसानी से जीत सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई को एक बार रिंकू सिंह को भी मौका देना चाहिए. लो ओर्डर में हार्ट हीटिंग के लिए सबसे बेस्ट है.
एक बार इन्हें भी मिले मौका
संजीव बताते हैं कि इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही दिलचस्प होने वाला है. मुझे ऐसा लगता है कि टॉप 15 में ऋतुराज गायकवाड और संजू सैमसन को जरूर रखना चाहिए, क्योंकि यह दोनों ने ही काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सुनने में आ रहा है कि जडेजा आउट हो सकते हैं, लेकिन उन्हें आउट नहीं करना चाहिए, क्योंकि वह सबसे बेस्ट व भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर है. उनका होना जरूरी है.
वहीं नाजिस बताते है, खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया में नीतीश रेड्डी ने सेंचुरी बनाया है. उन्हें एक मौका मिलना चाहिए, इसके अलावा बॉलर में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप और मोहम्मद सिराज इनको तो होना ही चाहिए. यह बोलिंग स्ट्रैंथ को काफी दमदार बनाएंगे. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में हमारे पास हार्दिक पांड्या और संजू सैमसंग हैं. अगर इस तरीके से टीम को बैलेंस करके चुना जाए, तो इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी हमारी होगी.
विराट कोहली लायेंगे चैंपियंस ट्रॉफी
संजीव ने बताया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को, तो होना ही चाहिए. क्योंकि यह दोनों एक तरह से गार्जियन की तरह है. यह रन बनाया ना बनाएं इनका होना ही अपने आप में बहुत बड़ा स्ट्रैंथ है. यह गाइड करेंगे युवाओं को सही दिशा देंगे. इनका होना एक पिलर की तरह है. इन दोनों को खेलते हुए देखना, तो चाहते ही है और इस बार तो निश्चित तौर पर विराट छक्के छुड़ाने वाला है, जबरदस्त रन बनाएगा और चैंपियंस ट्रॉफी हमारी होगी. ना जीतने का हमारे पास इस बार कोई विकल्प नहीं है.