- December 08, 2024, 12:10 IST
- cricket NEWS18HINDI
ए़डीलेड. पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 सोे बराबर कर लिया. खेल के तीनों डिपार्टमेंट में मेजबान टीम मेहमान पर भारी पड़ी. पिंक बॉल स्पेश्लिस्ट स्टार्क और हेड के खेल का कोई तोड़ भारतीय टीम के पास नही था. एडीलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की शानदार वापसी ने सीरीज को फिर से धमाकेदार बना दिया है.