04
डॉक्टर मेर ने कहा कि हैंड, फुट एंड माउथ बीमारी (HFMD) में कुछ सावधानियां अपनाकर इसे फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से संक्रमित बच्चे से बाकी बच्चों को दूर रखना चाहिए. यह बीमारी हाथ मिलाने, जूठा खाने, छींकने, खांसने, कफ से फैलती है.