19.3 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

चयनकर्ताओं ने रखी शर्त, उप-कप्तान का कट ना जाए पत्ता, T20 विश्व कप में…

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है. अगले कुछ दिन में भारतीय टीम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है. जून में 1 से 29 तारीख के बीच खेले जाने वाले इस टू्र्नामेंट का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में किया जाना है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से दिल्ली में मुलाकात की खबरें सामने आई थी. बताया जा रहा है कि उप कप्तान के नाम को लेकर संशय बना हुआ है.

इंडियन प्रीमियर लीग पर इस वक्त हर किसी की नजर बनी हुई है. भारत के आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में कुछ खिलाड़ियों को यहां किए गए प्रदर्शन के आधार पर मौका दिया जा सकता है. विराट कोहली ने एक तरफ जहां अपनी दमदार बल्लेबाजी से दावेदारी को पक्की कर ली है जबकि हार्दिक पंड्या को लेकर सवाल खड़े हैं. पिछले कुछ घंटों से टीम इंडिया के चयन को लेकर चर्चा जोरों पर है. महीने के आखिर में टीम के घोषणा की जानकारी सामने आई थी. सोमवार 30 अप्रैल को 15 सदस्यीय टीम चुनी जा सकती है.

उप कप्तान का कट ना जाए पत्ता
भारतीय टीम के टी20 उप कप्तान हार्दिक पंड्या के चयन को लेकर संशय बना हुआ है. इंडियन प्रीमियर लीग में वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. चयनकर्ताओं की नजर उनकी गेंदबाजी पर खास तौर पर है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी गेंदबाजी में अच्छा करने की शर्त पर ही टी20 विश्व कप टीम में जगह दिए जाने की शर्त रखी गई थी. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी हार्दिक के चयन को पैमाना बनाने पर सहमत हैं.

हार्दिक का टी20 इंटरनेशनल प्रदर्शन फीका
भारत की तरफ से 92 टी20 इंटरनेशनल खेलने के बाद उनके खाते में प्रति मैच 1 विकेट भी नहीं है. वह अब तक सिर्फ 73 विकेट ही हासिल कर पाए हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो वह प्रति मैच 30 रन भी नहीं बना पाए हैं. उनका औसत 25.43 का है मतलब अब तक खेले मैच में वह औसतन 25 रन ही बना पाए हैं.

IPL 2024 का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने अब तक 46 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. उनके खाते में 9 मैच खेलने के बाद भी कई अर्धशतक नहीं है. 24 की औसत से महज 197 रन ही बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो 9 मैच के लिहाज से ओवर का कोटा 36 का होता है. हार्दिक ने 19 ओवर ही गेंदबाजी की है जिसमें सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए हैं. 11 से ज्यादा की इकोनॉमी से 227 रन लुटाए है.

Tags: Hardik Pandya, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article