11.4 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

हिजबुल ने नए चीफ को जनरल की खुली चेतावनी, कहा- कितने गाजी आए, कितने गए

Must read

नई दिल्ली/श्रीनगर समाचार : हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज़ नायकू की मौत के एक हफ्ते के अंदर ही हिज्बुल ने कश्मीर में अपना नया कमांडर घोषित कर दिया है। खबरें हैं कि आतंकी संगठन ने अपना नया ऑपरेशनल चीफ गाजी हैदर को बनाया है। ऐसे में भारतीय सेना के 15वीं कोर के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वर्तमान में डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की चीफ केजेएस ढिल्लों ने ट्वीट कर लिखा​ ​कि कितने गाजी आए और कितने गाजी गए। उनके इस ट्वीट ने एक बार फिर से आतंकियों और उनके सरगनाओं को खुली चेतावनी दे दी है। बता दें कि ढिल्लों की अगुवाई में आर्मी ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ कई अभियान चलाए औऱ आतंकियों को ढेर किया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों भारतीय सेना ने कश्मीर में हुए एक एनकाउंटर के दौरान हिजबुल के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था। रियाज़ नायकू नार्को व्यापार में सक्रिय रूप से शामिल था और बाग मालिकों की लूट को भी अंजाम देता था। कश्मीर में अफीम और ‘भांग’ की अवैध खेती से उसने जबरन नकदी इकट्ठा करने के काम किए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article