9.3 C
Munich
Friday, May 17, 2024

बिना दवा और दर्द…थेरिपी की मदद से हो रहा है इलाज, रोगियों को कम समय में मिल रहा आराम

Must read


रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनू के मंडावा मोड पर स्थित राज न्यूरो थेरेपी एंड वेलनेस सेंटर पर विभिन्न बीमारियों का इलाज थेरेपी की सहायता से किया जा रहा है. इसमें मुख्य बीमारियां गठिया बाव, घुटनों का दर्द, गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, एड़ी का दर्द, माइग्रेन पेट से संबंधित रोग इत्यादि रोगों का इलाज आधुनिक टेक्नोलॉजी की मशीनों के द्वारा न्यूरो थेरेपी से किया जा रहा है.

राज न्यूरो थेरेपी सेंटर पर इलाज कर रहे डॉक्टर अशोक ने बताया कि वह फिजियोथैरेपिस्ट है. उन्होंने बताया कि यहां पर उपयोग में ली जाने वाली आधुनिक मशीन वह प्राचीन गतिविधियां अब विदेशों में काफी काम में ली जाती हैं. धीरे-धीरे अपने क्षेत्र में भी इनकी शुरुआत हो रही है जिससे लोगों को उपचार मिल रहा है.

रोगी को कुछ ही समय में मिलता है आराम
डॉक्टर अशोक ने बताया कि मुख्य तीन थेरेपी होती है. जिन में फिजियोथेरेपी, काहिरा और न्यूरो थेरेपी यह मुख्य थेरेपी है. वह उनके सेंटर पर दी जा रही है. यह तीनों थेरेपियां एक साथ में देने की वजह से किसी भी रोगी को कुछ ही समय में आराम मिलने लग जाता है. इनके सेंटर पर मुख्यतः पेन मैनेजमेंट का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि वह सिर्फ बॉडी की नसों को एलाइनमेंट करते हैं. जिस तरीके से गाड़ी का एलाइनमेंट होता है. उसी तरीके से नसों का आधुनिक मशीनों की मदद से एलाइनमेंट किया जाता है. वह उनके द्वारा ही प्राचीन समय में उपयोग में ली जाने वाली गतिविधियों को भी उपयोग किया जाता है.

यह भी पढ़ें- 15 जिलों में थी दुकानें, शराब बंदी में खत्म हुआ कारोबार, शुरू की बागवानी, ₹6 लागत..₹2000 का हो रहा मुनाफा

पहले बॉडी को स्टीम किया जाता है
उनके द्वारा दी जाने वाली थेरेपी के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पहले बॉडी को स्टीम किया जाता है. उसके बाद काहिरा मशीनों के द्वारा नसों का एलाइनमेंट किया जाता है. उनके पास गने हैं उन गनों से वह बॉडी के अलग-अलग पार्ट को सही करते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ही समय में उनके द्वारा की जाने वाली थेरेपी से आने वाले रोगियों को आराम मिलना शुरू हो जाता है. केंद्र को संचालित करने के बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर अशोक ने बताया कि वे लगभग 12 महीने से यह सेंटर चला रहे हैं. उनके द्वारा यहां पर 600 से ज्यादा पेशेंट को उनके द्वारा लाभ दिया गया है.

Tags: Health benefit, Health tips, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article