16.9 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

GT के सामने RCB का रिकॉर्ड खराब, क्या जारी रख पाएगी जीत? देखें हेड टू हेड, संभावित XI

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 45वां मुकाबला आज 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. यह मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स की टीम पिछला मैच जीतकर आ रही है. तो वहीं,गुजरात टाइटंस को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अब तक कुल 3 बार आमने सामने आई है. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात टाइटंस ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. तो वहीं, 1 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत हासिल की है. गुजरात का पलड़ा यहां भारी रहा है. गुजरात टाइटंस की टीम का पलड़ा एक बार फिर आरसीबी पर भारी पड़ सकता है क्योंकि होम ग्राउंड पर खेलना उनके लिए पॉजिटिव साबित हो सकता है.

DC vs MI: 27 गेंदों में 84 रन… दिल्ली के बैटर ने मचाया धमाल, MI के गेंदबाजों को जमकर धोया

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

गुजरात टाइटंस की संभावित XI: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर [इम्पैक्ट सब: साई सुदर्शन]

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित XI: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

Tags: Gujarat Titans, IPL 2024, Royal Challengers Bangalore



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article