4.6 C
Munich
Tuesday, March 11, 2025

इन क्रिकेटर्स ने आत्महत्या कर फैलाई थी सनसनी, वर्ल्ड क्रिकेट में छाया था मातम

Must read


Last Updated:

इंग्लैंड के ग्राहम थोर्प, डेविड बेयरस्टो, साउथ अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर, ऑस्ट्रेलिया के जिम बर्क और इंग्लैंड के हेरोल्ड गिम्बलट ने आत्महत्या की थी. ये सभी खिलाड़ी डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प ने डिप्रेशन में आकर अपनी जान ले ली थी

International Cricketers Committed Suicide: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ पहुंच चुका है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में पहुंची और अब ट्रॉफी जीतने के लिए दो दो हाथ करेंगी. सबकी नजर इसी बात पर है कि आखिर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम क्या लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट को जीतेगी. क्रिकेट की चमक धमक के बीच कई बार ऐसी खबर भी सुनने को मिलती है जो फैंस को हैरान परेशान कर देती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम बनाने के बाद कई खिलाड़ियों ने आत्महत्या कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया था.

कुछ महीने पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प की मौत की खबर सामने आई थी. 5 अगस्त 2024 को ग्राहम थोर्प का निधन हो गया था. मौत के बाद उनकी पत्नी ने इस बात से पर्दा उठाया था कि ग्राहम थोर्प ने सुसाइड की थी. अमांडा ने बताया कि पूर्व क्रिकेटर पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन में चल रहे थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी जान ले ली.

डेविड बेयरस्टो

इंग्लैंड क्रिकेट में ग्राहम थोर्प से पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो ने भी अपनी जान ले ली थी. साल 1998 में यॉर्कशायर में अपने घर में डेविड बेयरस्टो ने महज 46 साल की उम्र में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था. तब जॉनी बेयरस्टो काफी छोटे थे और उनकी उम्र महज 8 साल थी. डेविड ने इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट और 21 वनडे मैच खेला था.

ऑब्रे फॉल्कनर

साउथ अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर ने खेल को अलविदा कहने के बाद क्रिकेट स्कूल खोला था लेकिन वो इसे ज्यादा अच्छे से चला नहीं पाए. उनको वो कामयाबी नहीं हासिल हुई जिसकी चाहत थी. मानसिक तौर पर परेशान रहने की वजह से ऑब्रे फॉल्कनर ने 10 सितंबर 1930 को अपने क्रिकेट स्कूल के स्टोर रूम में जान ले ली थी. इस धुरंधर ने साउथ अफ्रीका के कुल 25 टेस्ट मैच खेले थे.

जिम बर्क

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की तरफ से 24 टेस्ट मैच खेलने वाले जिम बर्क ने 54 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया था. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई की मौत की खबर सामने आने के बाद उनसे जुड़े कई बातें भी सुनने को मिली. बताया गया कि जिम ने जुए के बाजार में तकरीबन डेढ लाख डॉलर लुटा दिए थे. पैसे की वजह से परेशानी में रहने के बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली थी.

हेरोल्ड गिम्बलट

इंग्लैंड क्रिकेट में नाम बनाने वाले हेरोल्ड गिम्बलट ने भी अपनी जान खुद ले ली थी. इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास महान खिलाड़ियों में से एक हेरोल्ड के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23,000 से ज्यादा रन हैं. उन्होंने 49 सेंचुरी ठोकी थी. घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड रखने वाले हेरोल्ड को हालांकि इंग्लैंड के लिए महज 3 टेस्ट ही खेलने का मौका मिला. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद डिप्रेशन से जूझ रहे इस खिलाड़ी की 1978 में दवाओं के ओवरडोज से मौत हुई थी.

homecricket

इन क्रिकेटर्स ने आत्महत्या कर फैलाई थी सनसनी, वर्ल्ड क्रिकेट में छाया था मातम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article