11.3 C
Munich
Wednesday, May 22, 2024

बारातियों से ज्यादा तो, हाथी ने लूट ली महफिल; ऐसा किया डांस हर कोई कर रहा तारीफ

Must read


गोरखपुर: शादी में बारातियों का नाचना आम बात है. दरवाजे पर बारात पहुंचते ही बाराती जमकर नाचनें लगते हैं. लेकिन, वहीं देवरिया जिले के गौरी बाजार में 26 अप्रैल शुक्रवार को शादी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला.

दरअसल, जब बारातियों का स्वागत हो रहा था तो उस दौरान भगवान राम जी का गाना बजने लगा. इस बारात में शामिल एक हाथी राम धुन में डांस करने लगा. इसे देखते हुए बाराती भी हाथी संग डांस करने लगे. इस नजारे को कुछ लोगों ने मोबाइल के कमरे में रिकॉर्ड कर लिया.

हाथी ने जमकर किया डांस
देवरिया जिले के गौरी बाजार के गांव नारायणपुर तिवारी में 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को उदयभान चौहान के लड़की की शादी थी. रात करीब 9 बजे बारात जब दरवाजे पर पहुंची, तो बारातियों का स्वागत किया गया. इस दौरान राम जी का गाना बजने लगा. इतने में बारातियों में शामिल हाथी भी सूंड हिलाकर नाचने लगा. फिर बाराती भी उसके संग झूम कर नाचनें लगे. पूरे बारात के बीच में हाथी लगभग 1 घंटे तक नाचता रहा और आसपास खड़े लोग उसे देखकर ताली बजाते रहे.

महावत बोला- खास देखरेख में रहता है हाथी
दुल्हे के पिता उदयभान बताते हैं कि हाथी को 12,000 रुपये देकर बारात में शामिल किया गया था. हाथी के महावत कन्हैया बताते हैं कि हाथी को विशेष देखरेख में रखा जाता है. सुबह में खाने के लिए इसे गुड़ और ब्रेड दिया जाता है. दोपहर में हरा पत्ता खाता दिया जाता है. गर्मी में इसे तीन टाइम नहलाया भी जाता है. यह हाथी नाचने में ही खास है. इसलिए इसकी बुकिंग की जाती है. कहीं पर 12,000 तो, कहीं पर 14,000 रुपये की बुकिंग मिलती है.

Tags: Deoria news, Gorakhpur news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article