Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
गोरखपुर नगर निगम 7-स्टार गारबेज फ्री सिटी और वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन की तैयारी में है. 20 फरवरी को केंद्रीय टीम निरीक्षण करेगी. सफाई, जागरूकता और कचरा संग्रहण पर जोर है.
अब देखना यह है कि, 20 फरवरी को जब केंद्रीय टीम निरीक्षण करेगी,
गोरखपुर: नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग में सुधार और शहर को 7-स्टार गारबेज फ्री सिटी (GFC) का दर्जा दिलाने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. 20 फरवरी को केंद्रीय टीम शहर का निरीक्षण कर स्वच्छता अभियान का जायजा लेगी. पहले यह सर्वेक्षण दिसंबर 2023 में होना था, लेकिन अब यह तीन महीने की देरी से आयोजित किया जा रहा है.
‘7-स्टार’ रैंकिंग हासिल करने के लिए नगर निगम ने ‘वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन’ (1200 अंक) और ‘7-स्टार जीएफसी रैंकिंग’ (1300 अंक) हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और प्रभावी बनाया गया है, रात में भी सफाई अभियान चलाया जाएगा, नालों और सड़कों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, शहर के खाली प्लॉट्स को कचरा मुक्त किया जाएगा, यूजर चार्ज का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा और गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी.
नगर निगम ने शहर के प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता संदेशों को आकर्षक चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया है. डिवाइडरों को साफ कर नए रंगों से सजाया जा रहा है ताकि शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे. नगर निगम अधिकारियों ने शहरवासियों से खुले में कचरा न फेंकने और कचरा वाहनों का उपयोग करने की अपील की है.
अब देखना यह है कि 20 फरवरी को केंद्रीय टीम के निरीक्षण के दौरान गोरखपुर की सफाई व्यवस्था उनकी कसौटी पर खरी उतर पाती है या नहीं. यदि नगर निगम की तैयारियां सफल रहीं तो गोरखपुर को 7-स्टार गारबेज फ्री सिटी और वॉटर प्लस सर्टिफिकेशन का दर्जा मिल सकता है, जो शहर को एक नई पहचान देगा.
Gorakhpur,Uttar Pradesh
February 20, 2025, 13:27 IST
7-स्टार गारबेज फ्री सिटी बनेगा यूपी का ये शहर, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी