22 C
Munich
Thursday, May 2, 2024

गुजरात में लॉकडाउन से मिली छूट, 45,000 श्रमिकों ने शुरू किया काम

Must read

अहमदाबाद

कोरोना वायरस महामारी की वर्तमान स्थिति में 3 मई तक के लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियां शुरू करने के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निर्णय को व्यापक समर्थन मिला है। गुजरात में पहले ही दिन सोमवार को 6,000 उद्योग कार्यरत हुए हैं। राज्य में महानगरपालिका और नगरपालिका सीमा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियमों और कामगारों को कोरोना महामारी संक्रमण से बचाने के उपायों के साथ औद्योगिक इकाइयों को पुन: शुरू करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता के तहत सोमवार को पहले दिन राज्य के 6,000 उद्योग कार्यरत हुए हैं। जिससे राज्य में 40,000 से 45,000 श्रमिक-कामगारों को रोजगार प्राप्त हुआ। विभिन्न जिलों में पुन: शुरू होने वाले उद्योगों में अहमदाबाद के 1000, राजकोट 350, वडोदरा 600, सूरत 250, भरुच 450, वलसाड 600, मोरबी 400, गांधीनगर 400, कच्छ 750 और शेष जिलों में करीब 850 इकाइयां शुरू हुई हैं। आगामी दो दिनों में 15,000 औद्योगिक इकाईयों के शुरू होने का अनुमान है। जो इकाइयां सोमवार से शुरू हुई हैं उनमें ज्यादातर केमिकल्स, सिरामिक टाइल्स, सीमेंट और लघु उद्योगों से जुड़ी हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article