राज्यसभा सदस्य राउत ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी समर्थित उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच अब कोई बातचीत नहीं होती और जनता के लिए यह मनोरंजन का विषय बन गया है।’’ राउत ने दावा किया कि इस ‘‘मतभेद’’ से महाराष्ट्र सरकार का कामकाज प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुमत होने के बावजूद प्रशासन पंगु बना हुआ है। जो लोग विश्वासघात करके आगे बढ़ते हैं वे अक्सर इससे ही गिरते हैं। शिंदे पर हमले शुरू हो गए हैं और महाराष्ट्र अनिश्चितता तथा अव्यवस्था की स्थिति में आ गया है।’’
राउत ने यह भी दावा किया कि शिंदे के राजनीतिक क्षेत्र ठाणे पर उनका नियंत्रण बीजेपी व्यवस्थित रूप से कम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मंत्री गणेश नाइक को पड़ोसी पालघर जिले का प्रभारी मंत्री नियुक्त करना कथित तौर पर इसी रणनीति का हिस्सा है।राउत ने स्तंभ में लिखा, ‘‘नाइक पहले शिवसेना-बीजेपी सरकार में मंत्री थे जबकि शिंदे सिर्फ एक नगर पार्षद थे। वह शिंदे से आदेश नहीं लेंगे।’’ दरअसल नाइक ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह चाहते हैं कि बीजेपी ठाणे में फले-फूले, जिससे संकेत मिलता है कि दोनों सहयोगी दलों के बीच खींचतान है।