9.3 C
Munich
Friday, May 17, 2024

T20 World Cup में नहीं बना पाएंगे बड़ा स्कोर, GT के बैटर ने की भविष्यवाणी

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में बड़े बड़े स्कोर बन रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो बार टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा. दक्षिण अफ्रीका और गुजरात टाइटंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को कैरेबिया और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में ज्यादा स्कोर वाले मैचों की उम्मीद नहीं है. उन्हें लगता है कि वहां की पिचें धीमी होंगी.

अनुकूल परिस्थितियों और बहुचर्चित ‘इंपेक्ट प्लेयर’ नियम ने मौजूदा आईपीएल में बल्लेबाजों को दबदबा बनाने में मदद की है. सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों ने तीन मौकों पर 260 से अधिक का स्कोर बनाया. लेकिन मिलर को लगता है कि दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में ऐसा नहीं होगा.

मिलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल होगा कि विश्व कप में अधिक स्कोर वाले मुकाबले होंगे या नहीं क्योंकि परिस्थितियां बहुत अलग होंगी. भारतीय विकेटों की तुलना में कैरेबियाई विकेट धीमे हो सकते हैं. यह उस दिन की परिस्थितियों का आकलन करने और उसके अनुसार खेलने से जुड़ा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसके बारे में चिंतित नहीं हैं (200 रन का आंकड़ा पार करना). हम सनराइजर्स के खिलाफ खेले हैं और उन्हें हराया है. मुझे लगता है कि यह अलग-अलग मैदानों के लिए अलग-अलग परिस्थितियां हैं. हमने आठ में से चार मैच जीते हैं इसलिए हम मुकाबले में बने हुए हैं. हम इसमें नहीं फंसना चाहते कि दूसरी टीमें क्या कर रही हैं. हम अपनी ताकत के अनुसार खेलेंगे.’’

Tags: David Miller, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article