15.3 C
Munich
Tuesday, May 21, 2024

CRPF जवान ने पेश की मिसाल, तबीयत बिगड़ने पर मतदानकर्मी को कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल

Must read

लोहरदगा

सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत झारखंड की पलामू, चतरा और लोहरदगा सीट पर मतदान करवाए गए। इस दौरान मतदान समाप्ति के बाद शाम को वापस लौटने के क्रम में एक मतदानकर्मी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर वहां मौजूद सीआरपीएफ के जवान ने कंधे पर उठाकर तीन किलोमीटर की दूरी तयकर उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।

मामला झारखंड के लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के सारंगो बूथ का है। जहां मतदान समाप्ति के बाद मतदानकर्मी वापस लौटने की तैयारी में थे। इसी दौरान लियोनार्ड लकड़ा नाम का मतदानकर्मी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और उसके नाक एवं मुंह से खून निकलने लगा। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने उसे तत्काल प्राथमिक उपचार दिया।

इसके बाद सीआरपीएफ के जवान अनिल शर्मा ने उस व्यक्ति को कंधे पर उठाकर लगभग तीन किलोमीटर का सफर दौड़ते हुए तय किया और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज कर मतदानकर्मी की जान बच पाई। सीआरपीएफ सह स्टेट फोर्स कॉर्डिनेटर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक का प्रशंसा पत्र एवं 2000 रुपए का नकद पुरस्कार देकर उस सीआरपीएफ के जवान का हौसला बढ़ाया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article