सुशील सिंह/मऊ: मऊ नगर के पावर हाउस स्थित राम जानकी मंदिर आस्था के लिए जाना जाता है. यहां पर श्री राम जानकी के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा होती है. मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं का जमावड़ा होता है. वहीं मान्यता यह है कि इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से गुहार लगाता है, उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती है.
मंदिर के मुख्य पुजारी गोलू महाराज बताते हैं कि यह मंदिर मऊ नगर के अति प्राचीन मंदिरों में से एक है. यह मंदिर 50 साल पुराना है.इस मंदिर में सबसे प्राचीनतम मूर्ति हनुमान जी का विग्रह है. इस मंदिर के हनुमान से स्वयंभू पीठ हैं जो खुदाई के समय यहां पर हनुमान जी की मूर्ति मिली थी. मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया तब से यह मंदिर प्रमुख रूप से आस्था का केन्द्र है. हनुमान मंदिर परिसर में राम दरबार, राधा कृष्ण दरबार,माता का दरबार और महादेव का दरबार है. अब इस मंदिर को 50 साल हो गया है. इस मंदिर से जिला के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.
मंगलवार और शनिवार को उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़
मंदिर के पुजारी गोलू महाराज बताते हैं कि मंगल और शनिवार को यहां श्रद्धालुओं को खूब भीड़ उमड़ती है. साथ ही यहां मंगलिक कार्य भी लोग करते हैं. आसपास के जिले से भी लोग आकर दर्शन पूजन करते हैं. इस मंदिर के हनुमान जी सबके इच्छा को पूरा करते हैं. जिससे आस्था के साथ लोग दर्शन करने आते हैं. पुजारी बातें हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है. हमारे परदादा थे दादा थे फिर मेरे पिता जी इस समय मैं इस मंदिर का देखरेख करते हैं.
मंदिर परिसर में स्थित है कई साल पुराना पीपल वृक्ष
मंदिर के पुजारी गोलू महाराज बताते हैं कि यह पीपल का वृक्ष मंदिर से भी पुराना है. शनिवार को लोग दीप जलाकर पूजा करते हैं.
.
Tags: Local18, Lord Hanuman
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 11:41 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.