20.8 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

दिल्ली में कोरोना का आतंक, कापसहेड़ा की एक बिल्डिंग में 17 और नए कोरोना पॉजिटिव केस

Must read

नई दिल्ली न्यूज़

राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में एक बिल्डिंग में 17 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसी बिल्डिंग में कल 44 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। बता दें कि 20 और 21 अप्रैल में जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे उनमें से पहले शनिवार को 44 लोग संक्रमित पाए गए थे। अब 17 और नए मामले सामने आए हैं और अभी सारे सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई है। आज प्रशासन ने इस इमारत से 100 लोगों के फिर से सैंपल लिए। 18 अप्रैल को इस इमारत में पहला केस सामने आया था। इसके बाद इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया। सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। आज रिपोर्ट आई तो 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले। बता दें कि, हरियाणा से सटा दिल्ली का कापसहेड़ा काफी सघन इलाका है।

कापसहेड़ा में डीसी ऑफिस के पास ठेके वाली गली में सोनू यादव का मकान है, इसमें 18 अप्रैल को एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। इलाके में सघन आबादी को देखते हुए प्रशासन ने इस बिल्डिंग को 19 अप्रैल को सील कर दिया था। गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक किसी इलाके को सील तब किया जाता है जब वहां 3 से अधिक केस मिल जाएं, लेकिन यहां की आबादी को ध्यान में रखकर प्रशासन ने एक केस मिलने के बाद ही इमारत को सील कर दिया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article